मुजफ्फरपुर: उर्दू महीने के रजब के महीने के शुरुआत पर गुरुवार को तंजीमे अबुताली की ओर से दाउदपुर कोठी में मजलिस का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने पैगबंर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन के बलिदान पर चर्चा की.
नसीराबाद से आये शायर खादिम शब्बीर नकवी ने इमाम हुसैन पर शेर पढ़ कर मजलिस लूट ली. जब उन्होंने तीन हमले कर के फौजे शान पर बोले हुसैन, अब न कहना ताकते शब्बीर आधी रह गयी पढ़ा तो मजलिस नारे हैदरी से गूंज उठा.
इसके बाद तैयब असब यावर ने हजरत इमाम हुसैन के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. मजलिस के बाद हजरत अब्बास का अलम निकाला गया. जिसमें सैकड़ों लोग शरीक हुए. जुलूस में अंजुमने हाशमिया व अंजुमने जाफरिया ने नोहा पढ़ा.