मोतीपुर: संवेदना उस समय तार-तार हो गयी जब एक अज्ञात व्यक्ति ने स्थानीय राजकीय अस्पताल के गेट पर गुरुवार को तड़प कर दम तोड़ दिया. लेकिन किसी कर्मचारी ने उसे अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज करना मुनासिब नहीं समझा. बाद में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजलि राय के पति मिथिलेश राय कमलकांत राय की पहल पर चिकित्सा प्रभारी के मेमो देने के बाद पुलिस ने घंटों विलंब से लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व कांग्रेस नेता सह जसौली पंचायत की मुखिया नेहा तिवारी के पति पंकज कुमार जसौलीवाला ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को बीमार स्थिति में मोतीपुर पीएचसी में भरती कराया था़ तब अस्पताल कर्मी ने इलाज के नाम पर उसे दो बोतल पानी जरूर चढ़ाया था. बुधवार को कर्मचारियों ने उसे अस्पताल से बाहर निकाल कर रख दिया था.
उसकी लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए कुछ लोगों ने सहानुभूति दिखाते हुए उसे पुन: गुरुवार को अस्पताल के गेट पर पहुंचा दिया. बावजूद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसका इलाज करना मुनासिब नहीं समझा. बीमार व्यक्ति ने कड़ाके की धूप में तड़प कर मुख्य द्वार पर ही दम तोड़ दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन कागजी कोरम पूरा करने में चार घंटे लग गये. चिकित्सा प्रभारी के मेमो दिये जाने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.