डीएम ने पांच विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरणमोतीपुर. विद्यालयों के औचक निरीक्षण में प्राप्त गड़बड़ी के बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम धर्मेन्द्र सिंह ने बीइओ के माध्यम से प्रखंड के पांच विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन विद्यालयों को स्पष्टीकरण का पत्र दिया गया है उसमें मवि पिपरा विशो, उमवि मौना, प्रावि शितल सेमरा, प्रावि मीनापुर हिंदी और प्रावि मीनापुर उर्दू शामिल हैं. गौरतलब है कि विगत 19 दिसंबर को बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने उक्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था. बीडीओ ने अपने निरीक्षण के दौरान विद्यालय के संचालन में गड़बड़ियां पाते हुए जिलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंपा था. बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीएम ने संबंधित विद्यालयो के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए बीइओ विजय शंकर झा को उक्त विद्यालयों में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर करने का निर्देश भी दिया है. शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में ई बजे हीं बंद मिले स्कूल कारण बताओ नोटिस जारीप्रातिनिधि,मोतीपुर. बीइओ विजय शंकर झा ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय संचालन, साफ सफाई, मध्याहन भोजन और छात्र उपस्थिति में भारी अनियमितता पाकर संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ढ़ाई बजे हीं मध्य विद्यालय महमदा बंद पाया गया. हलांकि कुछ शिक्षक उपस्थित पाए गए. परन्तु प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय और शिक्षक रवि कुमार उपस्थिति बनाकर विद्यालय से गाएब थे. वहीं उत्क्र्रमित उच्च विद्यालय महमदा के शिक्षक मनोज कुमार भी गाएब पाए गए. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौना के मध्याहन भोजन के मेनू से दाल गाएब पाया गया. निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सहमलवा, सहमलवा मुशहर, कोदरकट्टा पूरन टोला में छात्रें की उपस्थिति कम थी. संबंधित प्रधानाध्यापकों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया गया. बीइओने बताया कि प्रधानाध्यापकों व अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. जवाब मिलने पर उसे जिलाधिकारी के पास भेजा जाएगा.राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाले शिक्षकों पर होगी प्राथमिकीमोतीपुर. डइओ गणेश दत्त झा के आदेश के आलोक में बीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर वित्तीय वर्ष 2014–15 के असमायेाजित अग्रिम राशि का उपयोगिता प्रामण पत्र आगामी नौ जनवरी तक जमा कराने का निर्देश दिया है. निर्धारित तिथि पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापको पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है. बाइक दुर्घटना मे घायल सरपंच पति की मौतमोतीपुर. बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर नर्सरी के समीप बाइक दुर्घटना में जख्मी हरनाहीं पंचायत की सरपंच डुमरिया निवासी रागिनी पांडेय के पति अवधेश पांडेय की बुधवार की रात पटना ले जाने के दौरान मौत हो गई. उनका शव गुरुवार की अहले सुबह उनके आवास लाया गया. भाजपा नेता डॉ अरुण कुमार सिंह ने उनके आवास पर जाकर सरपंच व उनके परिजनों को सांत्वना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. शव का अंतिम संस्कार शुक्रवार को की जाएगी. जानकारी के अनुसार अवधेश पांडेय बुधवार की रात फुलवरिया चौक से अपने घर डुमरिया लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही एक तेज गति बाइक सवार ने उनकी बाइक मे ठोकर मार दी. इससे वे जख्मी हो गए. जख्मी हालत मे चिकित्सा के लिए उन्हें प्रशांत मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई.सनराईज टी20 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पारू ने चकिया को हराया मोतीपुर. उच्च विद्यालय के खेल मैदान में गुरुवार को सनराईज टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन साहेबगंज के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने किया. उद्घाटन मैच पारू क्रिकेट क्लब और चकिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पारू की टीम ने चकिया की टीम को 21 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहलेबल्ले बाजी करते हुए पारू की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब मे उतरी चकिया की टीम निर्धारित ओवरों में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मेाहन प्रसाद केसरी, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के मोतीपुर सचिव रामजन्म सिंह, मुकुल कुमार, राजा कुमार, रामनारायण प्रसाद, कुणाल कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कांटी. थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में बुधवार की रात्रि बेकौफ चोरो ने तीन घरों में चोरी कर करीब पांच लाख की संपति चोरी कर ली. बताया जाता है की कड़ाके की पर रही ठंड के कारण लोग घर आराम कर रहे थे. इसी क्रम में मो ओहिद, कैलाश प्रसाद व ओम प्रकाश के घर पिछवाड़े से चोर घुसे और सो रहे लोगो के रूम को बाहर से बंद कर दिया. दूसरे घर में रखे महंगे कपड़े, जेवरात, वर्तन तथा डेढ़ लाख नगद रुपए चोरी कर चंपत हो गए. इस संबंध में गृहस्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। कांटी. नगरपंचायत वार्ड नं-तीन स्थित प्राथमिक विद्यालय कांटी अनुसूचित जाति में अध्ययनरत छात्रों को मध्य विद्यालय में शिफ्टिंग की सूचना पर स्थानीय लोगों ने शंभु राम की अध्यक्षता में बैठक कर बीइओ डॉ प्रेम कुमार सिंह के आदेश पर क्षोभ प्रकट किया. साथ ही अंचलाधिकारी से मिलकर विद्यालय के जमीन की पैमाइश कराने का निर्णय लिया. वही बीइओ के आदेश के विरुद्ध दर्जनों लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. बैठक में योगेन्द्र कुमार, बालेन्द्र कुमार, नाथू पासवान, महेश भगत, रमेश राम, दिनेश राम, शिवजी पासवान आदि लोग थे. इस संबंध में बीडीओ सम्स तवरेज आलम ने बताया की विद्यालय के छात्रों को शिफ्ट कराने के बारे बीइओ से जानकारी ली जा रही है. विदित हो कि उक्त विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो गया है, जो कभी भी गिर सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
डीएम ने पांच वद्यिालय के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण
डीएम ने पांच विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरणमोतीपुर. विद्यालयों के औचक निरीक्षण में प्राप्त गड़बड़ी के बीडीओ के जांच प्रतिवेदन के आलोक में डीएम धर्मेन्द्र सिंह ने बीइओ के माध्यम से प्रखंड के पांच विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. जिन विद्यालयों को स्पष्टीकरण का पत्र दिया गया है उसमें मवि पिपरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement