अब पूरा नाम लिखने के बाद ही मिलेगा रिजर्वेशन – टिकट रिजर्वेशन के लिए नया नियम लागू – टिकट बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने लिया फैसला – इंटरनेट व काउंटर दोनों जगहों पर लागू होगा नियम कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरअब ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए पूरा नाम लिखना जरूरी होगा. अगर अपना पूरा नाम टिकट रिजर्वेशन कराने वक्त नहीं लिखते हैं तो आपका रिजर्वेशन टिकट नहीं बनेगा. रेलवे ने टिकट रिजर्वेश के लिए नया नियम लागू किया है. टिकट बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. यह नियम इंटरनेट व टिकट काउंटर दोनों जगहों पर लागू होगा. दोनों जगहों से टिकट बनवाने वक्त आपको अपना पूरा नाम लिखना अनिवार्य होगा.शाॅर्ट नाम से बिचौलिया उठाते हैं फायदा रेलवे ने यह नियम बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए लागू किया है. बिचौलिये अकसर शॉर्ट नाम से रिजर्वेशन टिकट बनवाते हैं. जब यात्री टिकट के लिए उनके पास जाते हैं तो वह टिकट बेचते समय शॉर्ट नाम का फायदा उठा लेते हैं. रेलवे टिकट रिजर्वेशन करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि बिचौलिये अगर ए ग्रुप से टिकट बुक कराते हैं तो उसे अ नाम के किसी भी व्यक्ति को टिकट बचे सकते हैं. हालांकि, बिचौलिये उम्र में खेल करते हैं.रेलवे ने रिजर्वेशन के लिए पूरा नाम भरने का नियम लागू करके बिचौलियों पर अंकुश लगाने का काम किया है. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ और नियम लागू किये जायेंगे, जिससे बिचौलियों के लिए रेल टिकट की कालाबाजारी करना मुश्किल हो जायेगा.
Advertisement
अब पूरा नाम लिखने के बाद ही मिलेगा रिजर्वेशन
अब पूरा नाम लिखने के बाद ही मिलेगा रिजर्वेशन – टिकट रिजर्वेशन के लिए नया नियम लागू – टिकट बिचौलियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने लिया फैसला – इंटरनेट व काउंटर दोनों जगहों पर लागू होगा नियम कुमार दीपू, मुजफ्फरपुरअब ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट लेने के लिए पूरा नाम लिखना जरूरी होगा. अगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement