11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं चलेंगे ऑटो रिक्शा

मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की मिली जिम्मेदारी के बाद नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बुधवार को यातायात सलाहकार समिति की बैठक की. सिटी एसपी, डीटीओ व एसडीओ पूर्वी की मौजूदगी में ट्रैफिक सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सख्त से […]

मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की मिली जिम्मेदारी के बाद नगर निगम ने इस पर काम शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बुधवार को यातायात सलाहकार समिति की बैठक की.
सिटी एसपी, डीटीओ व एसडीओ पूर्वी की मौजूदगी में ट्रैफिक सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने पर रणनीति बनी. बैठक में शहर की सड़कों को कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माना से लेकर एफआइआर करने तक पर सहमति बनी. हल्ला बोल गाड़ी से पुलिस व प्रशासन की टीम शहर में घूम-घूम अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जुर्माना करेगी. इसके लिए संयुक्त रूप से टीम गठित करने का फैसला लिया गया. शहर में ऑटो-टेंपो का प्रवेश नहीं हो, इसके लिए एक ऑटो रूट चार्ट भी बनाया गया, लेकिन ऑटो संघ ने सरैयागंज टावर से सिकंदरपुर एवं गोबरसही से सर्किट हाउस होते हुए स्टेशन तक ऑटो परिचालन बंद करने पर आपत्ति जता दी.
इस कारण नये ऑटो रूट को हरी झंडी नहीं मिल सकी है. हालांकि, नगर आयुक्त ने कहा कि जो ऑटो रूट तैयार किया गया है, उससे ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने में काफी हद तक सफलता मिलेगी. डीएम से बातचीत कर ऑटो संघ की जो मांग है, उस पर फैसला लिया जायेगा. बैठक में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ऑटो संघ के एआर अन्नु समेत नासवी के पदाधिकारी मौजूद थे.
नो इंट्री के बोर्ड के साथ चार जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग
शहर में जगह-जगह नो इंट्री बोर्ड लगाने के साथ चार जगहों पर जेब्रा कॉर्सिंग बनाने पर सहमति बनी है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर को नो इंट्री बोर्ड लगाने के लिए दो दिनों के अंदर जगह चिह्नित कर सूची नगर निगम को उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं अघोरिया बाजार, इमलीचट्टी, सरैयागंज टावर व हरिसभा चौक पर जेब्रा कॉसिंग बनाने का निर्देश नगर आयुक्त ने जारी किया है. ये काम सिटी मैनेजर की निगरानी में वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह करायेंगे. मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे छह खंभा के बीच में फूटपाथी दुकानदार को शिफ्ट कर बाकी जो 12 खंभा बचेगा, उसमें पार्किंग की व्यवस्था करने पर फैसला लिया गया.
कलमबाग से चंद्रलोक फ्लाइओवर की ओर ऑटो का परिचालन बंद
नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में ऑटो के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. फिलहाल चार प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं जिनसे ऑटो का प्रवेश किसी भी सूरत पर शहर में नहीं होगा. उन चारों नो इंट्री प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. फिलहाल शहर के कलमबाग चौक, हरिसभा चौक, पुरानी बाजार व स्टेशन रोड धर्मशाला चौक पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती होगी.
कलमबाग से चंद्रलोक फ्लाइओवर की ओर टेंपो का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा स्टेशन से धर्मशाला चौक की ओर भी कोई टेंपो नहीं आयेगा. पुरानी बाजार व हरिसभा चौक से शहर में टेंपो की इंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सरैयागंज टावर से बनारस बैंक व जेल चौक की ओर भी ऑटो परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें