अपर समाहर्ता के खिलाफ स्वास्थ्य सेवा संघ करेगा आंदोलन फाेटो – सदर अस्पताल में बैठक आयोजित – कुछ दिनों पूर्व अपर समाहर्ता ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की थी बदसलूकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरअपर समाहर्ता अनिल स्वरूप द्वारा सदर अस्पताल में डाॅक्टर व कर्मियों के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ मुजफ्फरपुर ने अपर समाहर्ता के खिलाफ बुधवार को बैठक कर विराेध जताया है. संघ का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन ललिता सिंह ने कहा कि पिछले दिनों जांच के नाम पर अपर समाहर्ता अनिल स्वरूप ने डॉक्टरों से दुर्व्यवहार किया. जब इसका विराेध किया गया तो उन्होंने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करनी भी शुरू कर दी. इस मामले की शिकायत प्रशासन से भी की गयी, लेकिन प्रशासन हमारी बातों को नजर अंदाज कर दिया. सचिव डॉ उमेश शर्मा ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो संघ आंदोलन करेगा. संघ का कहना है कि अपर समाहर्ता का विवादों से काफी नाता रहा है. यही वजह है कि आये दिन उनके साथ लोगों के विवाद होते रहे हैं. इसके बाद भी प्रशासन उन पर कार्रवाई करने के बजाये उन्हें बचा रहा है. इस दौरान लोगों ने एक स्वर से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान बैठक में डॉ कन्हैया शर्मा, अनिल सिंह, डॉ शिवशंकर, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ हबीब असगर, डॉ मनोरंजन सिंह, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ सतीश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपर समाहर्ता के खिलाफ स्वास्थ्य सेवा संघ करेगा आंदोलन
अपर समाहर्ता के खिलाफ स्वास्थ्य सेवा संघ करेगा आंदोलन फाेटो – सदर अस्पताल में बैठक आयोजित – कुछ दिनों पूर्व अपर समाहर्ता ने डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की थी बदसलूकी संवाददाता, मुजफ्फरपुरअपर समाहर्ता अनिल स्वरूप द्वारा सदर अस्पताल में डाॅक्टर व कर्मियों के साथ बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement