सीमेंट व्यवसायी को फिर मिली धमकी- शनिवार की सुबह फोन कर फिर मांगी 20 लाख रंगदारी- व्यवसायी पंकज ने अहियापुर थानाध्यक्ष को दी जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसीमेंट व्यवसायी पंकज कुमार शर्मा को शनिवार को एक बार फिर 20 लाख रुपये रंगदारी के लिए फोन आया. फोन पर रंगदारी मांगे जाने के बाद पंकज ने अहियापुर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को इसकी जानकारी दी. पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 8.54 बजे उनके मोबाइल नंबर 9102625858 पर मोबाइल नंबर 7352480306 से फोन आया. पंकज कुमार ने कहा कि फोन करने वाले ने गाली देते हुए बीस लाख रंगदारी मांगी. उसने खुद को पवन भगत का शूटर बताया हुए कहा कि केस करने से कुछ नहीं होगा. तुम्हारा सारा केस जांच में गलत साबित करवा दूंगा और जिस तरह पहले की तरह तुम पर रंगदारी नहीं दिये तो नगर थाना में 211 चला दूंगा. पुलिस पदाधिकारी से हमारी अच्छी बनती है. पंकज ने कहा कि फोन करने वाला व्यक्ति ने कहा कि हथौड़ी स्थित जगन्नाथपुर में जो तुम्हारा ईंट का भट्ठा है, उसे बंद करवा दिया है. रंगदारी देने के बाद ही भट्ठा पर जाना, नहीं तो गोली मार देंगे. इससे पहले 30 दिसंबर को पंकज से फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीमेंट व्यवसायी को फिर मिली धमकी
सीमेंट व्यवसायी को फिर मिली धमकी- शनिवार की सुबह फोन कर फिर मांगी 20 लाख रंगदारी- व्यवसायी पंकज ने अहियापुर थानाध्यक्ष को दी जानकारीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसीमेंट व्यवसायी पंकज कुमार शर्मा को शनिवार को एक बार फिर 20 लाख रुपये रंगदारी के लिए फोन आया. फोन पर रंगदारी मांगे जाने के बाद पंकज ने अहियापुर थाना पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement