Advertisement
शिक्षकों ने उपलब्धियां गिनायीं तो भाव विभोर हुए डॉ अमरेंद्र
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को भावपूर्ण विदायी दी. मौके पर शिक्षकों ने उनकी उपलब्धियों को भी याद किया. कहा, डॉ यादव ने कॉलेज को नैक का ए ग्रेड व यूजीसी के नेशनल हेरिटेज का दर्जा दिला कर एक नयी पहचान दी. डॉ यादव मौके पर […]
मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज के शिक्षकों ने गुरुवार को प्राचार्य डॉ अमरेंद्र नारायण यादव को भावपूर्ण विदायी दी. मौके पर शिक्षकों ने उनकी उपलब्धियों को भी याद किया. कहा, डॉ यादव ने कॉलेज को नैक का ए ग्रेड व यूजीसी के नेशनल हेरिटेज का दर्जा दिला कर एक नयी पहचान दी. डॉ यादव मौके पर भाव विभोर भी हुए. कहा, पूरे कार्यकाल में शिक्षक, कर्मचारियों व छात्रों से उन्हें पूरा सहयोग मिला. शिक्षक संघ ने नये प्राचार्य डॉ उपेंद्र कुंवर का स्वागत भी किया व उम्मीद जतायी कि उनके कार्यकाल में कॉलेज को सीपीइ व डिम्ड विवि का दर्जा मिलेगा.
मौके पर डॉ कुंवर ने एमएस कॉलेज मोतिहारी में शिक्षक संघ के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल की याद की. कहा, वे शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए आंदोलन के दौरान दो बार जेल भी जा चुके हैं. उन्होंने आशा जतायी की पूरे कार्यकाल में उन्हें शिक्षकों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह, स्वागत सचिव डॉ प्रमोद कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीएस झा ने की. मौके पर दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह व डॉ रमेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
एक ही छत के नीचे चलेंगे एजुकेशन के सभी कोर्स
नये साल में बीआरए बिहार विवि में खुलने वाला एजुकेशन विभाग न सिर्फ, मुजफ्फरपुर बल्कि उत्तर बिहार के चार अन्य जिलों वैशाली, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण के उन छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी, जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं.
इस विभाग में एक ही छत के नीचे बीएड, एमएड, बीएड-एमएड इंटीग्रेटेड, डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन कोर्स की सुविधा उपलब्ध होगी. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के प्रशासनिक भवन को एजुकेशन विभाग के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह तीन तल का होगा. जनवरी में निदेशालय के कार्यालय को विवि हिंदी विभाग के समीप बन रहे नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. फरवरी में एनसीटीइ की टीम एजुकेशन विभाग का निरीक्षण भी करेगी.
एमएड कोर्स, बड़ी सौगात
विवि एजुकेशन विभाग में एमएड की पढ़ाई भी होगी. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. एनसीटीइ ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. फरवरी में उसकी एक टीम एजुकेशन विभाग के भवन व भूमि आधिपत्य की जांच करेगी. राजभवन पहले की कोर्स के रेगुलेशन को मंजूरी दे चुकी है.
बीएड, बीए एजुकेशन, बीएससी एजुकेशन, बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन, डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन कोर्स 50% अंक के साथ पूरा कर चुके अभ्यर्थी इस कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. विवि से संबद्ध तुर्की बीएड कॉलेज में एमएड कोर्स शुरू हुआ था, लेकिन फिलहाल वो बंद है. ऐसे में यह कोर्स विवि व इसके कार्यक्षेत्र में स्थित छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी सौगात होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement