रेलवे को और बेहतर बनाने की जरूरत : महाप्रबंधक- हाजीपुर में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी प्रेम ग्रुप की बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि यूनियन व एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्यप्रणाली तैयार कर नित नये तकनीक का प्रयोग कर हम रेलवे को और बेहतर बना सकते हैं. यात्री सुविधाएं व संरक्षा कार्यों की गुणवत्ता में सुधार किया जाये. श्री मित्तल सोमवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी प्रेम ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर इस समूह की स्थापना की गयी है़ उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों में संगठन में शामिल हाेने की भावना जागृत होगी. वहीं दूसरी तरफ रेल के कार्यों की समीक्षा जमीनी स्तर पर हो सकेगी़ उप महाप्रबंधक सा़ सह प्रेम ग्रुप के सचिव सुबोध कुमार ने यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों व वाणिज्यिक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया़ बैठक में जगदीप राय, अनिल शर्मा, एस के मल्लिक, सुशांत झा, जे के वर्मा, डॉ वी के गुप्ता, अजीत कुमार झा, एससी त्रिवेदी, एसके पांडेय, एसएनपी श्रीवास्तव, एचसी यादव, प्रभात रंजन सिंह, सुशील कुमार, रमेश सिंह, आरएन पासवान आदि उपस्थित थे़
Advertisement
रेलवे को और बेहतर बनाने की जरूरत : महाप्रबंधक
रेलवे को और बेहतर बनाने की जरूरत : महाप्रबंधक- हाजीपुर में महाप्रबंधक की अध्यक्षता में प्रबंधन में रेलकर्मियों की भागीदारी प्रेम ग्रुप की बैठकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि यूनियन व एसोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्यप्रणाली तैयार कर नित नये तकनीक का प्रयोग कर हम रेलवे को और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement