11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल का फूलों से होगा स्वागत

नये साल का फूलों से होगा स्वागतशहर में एक करोड़ से अधिक का होगा कारोबारकोलकाता व दिल्ली से मंगाये जा रहे फूलफूल विक्रेताओं ने की तैयारीबास्केट व आर्केट के आ रहे ऑर्डरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये साल का स्वागत गुलाब के फूलों से होगा. इसके लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. फूल विक्रेता भी लोगों […]

नये साल का फूलों से होगा स्वागतशहर में एक करोड़ से अधिक का होगा कारोबारकोलकाता व दिल्ली से मंगाये जा रहे फूलफूल विक्रेताओं ने की तैयारीबास्केट व आर्केट के आ रहे ऑर्डरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनये साल का स्वागत गुलाब के फूलों से होगा. इसके लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. फूल विक्रेता भी लोगों की पसंद के अनुसार बुके व बास्केट के निर्माण में लग चुके हैं. कोलकाता से आयी फूलों की खेप अघोरिया बाजार स्थित कोल्ड स्टोर में रखी जा रही है. विक्रेताओं का कहना है कि इस बार का बाजार काफी अच्छा है. बुके व बास्केट के काफी ऑर्डर आ रहे हैं. जिले से सीतामढ़ी में भी फूलों की आपूर्ति की जा रही है. बाजार का आकलन माने तो इस बार पहली जनवरी को एक करोड़ से अधिक फूलों के खपत होने की उम्मीद है. कई विक्रेताओं ने तो ग्रामीण क्षेत्रों से बुके व बास्केट बनाने के लिए कारीगर भी बुला लिये हैं.डज गुलाब की हो रही विशेष मांगइस बार डज गुलाब की विशेष मांग हो रही है. इमलीचट्टी के फूल विक्रेता नरेश बताते हैं कि डज गुलाब के अलावा आर्केट व जरबेरा दिल्ली से मंगाया गया है. शहर में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ब्ध होने से अब फूलों की खराब होने की समस्या नहीं होती. उन्होंने कहा कि इस बार उनके सेंटर से दस हजार गुलाब से ज्यादा की बिक्री होगी. बुके व बास्केट के भी काफी ऑर्डर आ रहे हैं. फूल विक्रेता सुनील ने बताया कि शहर में 50 से अधिक फूल की दुकानें हैं. सभी दुकानों में नये साल की तैयारी शुरू हो गयी है. अभी ऑर्डर लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार का मार्केट काफी अच्छा है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, ऑर्डर भी आ रहे हैं.फूलों की कीमत गुलाब – 10 रुपयेडज गुलाब – 10 से 50 रुपयेबास्केट – 200 से 1000 रुपयेबुके – 50 से 100 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें