फादर मैथ्यू, फादर एलेक्स, फादर जय कुमार, फादर भास्कर व फादर जेरी व फादर यीशु राज ने पूजा कर प्रभु से दुनिया में शांति व संपूर्ण मानव की बेहतरी की कामना की. लोगों ने चर्च में प्रभु यीशु के आगमन की खुशियों में गीत गाये. भक्तों ने चर्च परिसर में बने गोशाला के दर्शन के लिए भी लोगों की काफी भीड़ जुटी. लोगों ने यहां आकर कैंडिल चलाया व प्रभु से खुशियों की कामना की. यह सिलसिला सुबह से लेकर शाम सात बजे तक चला.
Advertisement
यीशु के आगमन पर मनायी गयी खुशी
मुजफ्फरपुर: प्रभु यीशु के अवतरित होने की खुशी में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लेागों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. चर्चों में इसके लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में सुबह में बिशप कैजिटन के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना हुई. फादर मैथ्यू, फादर एलेक्स, फादर […]
मुजफ्फरपुर: प्रभु यीशु के अवतरित होने की खुशी में शुक्रवार को ईसाई समुदाय के लेागों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. चर्चों में इसके लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसीसी चर्च में सुबह में बिशप कैजिटन के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना हुई.
सुबह से ही उमड़ने लगी भीड़. चर्च में आकर प्रार्थना के लिए सुबह से चर्चों में भीड़ उमड़ने लगी. यहां सभी धर्म के लोगों ने आकर प्रभु की प्रार्थना की. सुबह व शाम में लोगों की इतनी भीड़ जुटी कि उसे संभालने में पुलिस कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. चर्च रोड में लेागों का तांता लगा रहा. शाम में विशेष प्रार्थना के बाद चर्च बंद किया गया.
मैथोडिस्ट चर्च में हुई पूजा. गोशाला रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च में भी प्रभु के जन्म की खुशियां मनायी गयीं. यहां सुबह पास्टर जगदीश मसीह के नेतृत्व में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. लोगों ने कैंडिल जलाकर प्रभु से कामना की. यह सिलसिला दोपहर तक चला. इस मौके पर लेागों ने बाइबिल पढ़ कर प्रभु की उपासना की. शाम में भी चर्च में लोगों का तांता लगा.
एक-दूसरे को दिये उपहार. क्रिसमस के मौके पर लोगों ने नये कपड़े पहन कर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया. इस मौके पर घरों में विशेष पकवान बनाये गये. लोगों एक-दूसरे के घर जाकर त्योहार की बधाई दी. मेहमानों का स्वागत भी गर्मजोशी से किया गया. त्योहार के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को उपहार दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement