11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया का समाहरणालय में छह फरवरी को प्रदर्शन

रसोइया का समाहरणालय में छह फरवरी को प्रदर्शन- रसोइयों को प्रतिदिन 33 रुपये मिलता है जो अन्याय है- सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूलों में काम रही रसोइया महिलाएं शोषण व प्रताड़ना का शिकार हो रही है. अभी तक गैस पर खाने बनाने की व्यवस्था नहीं हुई है. इस कारण रसोइयों के स्वास्थ्य […]

रसोइया का समाहरणालय में छह फरवरी को प्रदर्शन- रसोइयों को प्रतिदिन 33 रुपये मिलता है जो अन्याय है- सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरस्कूलों में काम रही रसोइया महिलाएं शोषण व प्रताड़ना का शिकार हो रही है. अभी तक गैस पर खाने बनाने की व्यवस्था नहीं हुई है. इस कारण रसोइयों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है. वहीं स्कूल में नियमित भुगतान नहीं हो रहा है. दूसरी ओर विद्यालय से निकलवाने की धमकी हमेशा दी जाती रहती है. उक्त बातें शुक्रवार को भाकपा माले कार्यालय में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की बैठक में सदस्यों ने कही. जिसमें रसोइया कर्मियों का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन करने, बड़े स्तर पर सदस्यता को शामिल करते हुए आगामी छह फरवरी को समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. वहीं 15 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि नीतीश सरकार को रसोइकर्मियों को प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन देने व सेवा स्थायी करने पर गंभीरता से पहल किये जाने की बात कही. बैठक में रसोइया संघ की अध्यक्ष शारदा देवी, सचिव परशुराम पाठक, मो तैय्यब अंसारी, मीना देवी, अनिता कुमारी, नीलम देवी, दिवाकर कुमार, महाकांत झा, संजय कुमार दास, प्रहलाद पासवान, सीता देवी, संजू देवी, रंजू देवी आदि ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें