13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो की ठोकर से जख्मी

बोलेरो की ठोकर से जख्मी प्रतिनिधि, सकराबोलेरो की ठोकर से मिश्रौलिया गांव में गुरुवार को जुलूस ए मुहम्मदी में शामिल मो मोनाजिर (20) जख्मी हो गया. इसपर आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक हरेंद्र साह की पिटाई कर दी. बोलेरो को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. हालांकि बाद में पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.बताया […]

बोलेरो की ठोकर से जख्मी प्रतिनिधि, सकराबोलेरो की ठोकर से मिश्रौलिया गांव में गुरुवार को जुलूस ए मुहम्मदी में शामिल मो मोनाजिर (20) जख्मी हो गया. इसपर आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक हरेंद्र साह की पिटाई कर दी. बोलेरो को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. हालांकि बाद में पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.बताया जाता है कि उक्त बोलेरो मिश्रौलिया पंचायत के मुखिया पति हरिश्चंद्र साह की थी. बोलेरो उनका भाई हरेंद्र साह चला रहा था. इसी क्रम में मिश्रौलिया मसजिद के निकट मोनाजिर चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. हरियाणा से किशोरी बरामदसकरा. सकरा पुलिस ने हरियाणा की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के एक गांव से एक महीने पूर्व गायब किशोरी को हरियाणा से बरामद कर लिया. उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. अनुसंधानक संतलाल सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व गायब किशोरी के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित दीपक फरार हो गया. गल्ला चुराकर भागते किशोर धराया सकरा. सकरा बाजार के एक किराना दुकान से गल्ला चुरा कर भाग रहे किशोर को दुकानदार ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित खुद को दरभंगा का बता रहा है. दारोगा सुजीत चौधरी ने बताया कि वह किशोर चोर गिरोह का शातिर सदस्य है. वह नाम-पता गलत बता रहा है. उस बाल पर्यवेक्षण गृह भेजा जायेगा. सकरा. बलुआ चौक स्थित एक होटल में खुलेआम शराब बेचे जाने की शिकायत बलुआ गांव की महिलाओं ने गुरुवार को थाना पहुंचकर की. उपमुखिया राजकुमारी देवी के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं का कहना था कि चौक स्थित उस होटल में अवैध शराब बेचने और पिलाने का धंधा खुलेआम चल रहा है. इस वजह से वहां पियक्कड़ों का हुजूम लगा रहता है. गांव के युवक इस वजह से बर्बाद हो रहे हैं. मेहनत की कमाई वे इसपर लुटा रहे हैं. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि शराब पीने से पुरुषों को रोकें, शराब बिकना स्वत: बंद हो जायेगा. उनके इस जबाव से महिलायें निराश लौट गयीं. उनका कहना था कि एसएसपी से इसकी शिकायत करेंगी. विधायक ने किया उद‍्घाटनसकरा. विधायक लालबाबू राम ने गुरुवार को सकरा वाजिद पंचायत के हसनपुर-बगाही व सकरा वाजिद में तीन सड़कों सहित चार योजनाओं का उद‍्घाटन किया. इनमें सकरा वाजिद, नरसिंहपुर व हसन बगाही में 20 लाख की लागत से बनी तीन पीसीसी सड़कें व बगाही में कब्रिस्तान की चहारदीवारी शामिल हैं. मौके पर मुखिया जयकरण पासवान, पंसस निराला पोद्दार, जिला पार्षद सुरेश यादव, पूर्व मुखिया विनोद पोद्दार, हरिओम कुशवाहा, अखिलेश सिंह, साधु शरण प्रसाद, कृष्ण देव यादव, हरेंद्र राय आदि थे. धान की बोरियां चुराते खदेड़कर पकड़ाहथौड़ी. बलुआहां गांव में वीरेंद्र साह के दरवाजे पर रखे धान के बोरे चुराने का प्रयास कर रहे टेंपो सवार एक चोर को ग्रामीणों ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर दबोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक भाग निकला. रहे. पकड़े गये धनुषी गांव के रोशन कुमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत विरेंद्र सिंह ने रोशन सहित धनुषी गांव के ही वीर सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबकि वीरेंद्र साह के दरवाजे पर धान की बोरियां रखी थीं. रात करीब दो बजे टेंपो रुकने का आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि दोनों धान की बोरियां गाड़ी पर लाद रहे थे. शोर मचाया तबतक वे छह बोरियां लाद चुके थे. स्थानीय लोगों की सहायता से बाइक से खदेड़कर करीब दो किमी आगे मधुरापुर गांव में उसे दबोचा. पुलिस ने रोशन को जेल भेज दिया. स्कूल में चोरीमुरौल. मध्य विद्यालय तितरा आशानंद का ताला तोड़कर चोरों ने गुरुवार की रात पचास थालियां, बीस गलास गायब कर दिया. एचएम सुशील कुमार ने थाने में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें