19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में दिन भर गूंजता रहा हैपी क्रिसमस

स्कूलों में दिन भर गूंजता रहा हैपी क्रिसमसफोटो::संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र के कई स्कूलों में बुधवार को भी दिन भर हैपी क्रिसमस गूंजता रहा. आयोजनों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्हें शांता क्लॉज के जरिए शांति, प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया गया. बच्चों को स्कूल की ओर से उपहार भी दिए गए. क्लब […]

स्कूलों में दिन भर गूंजता रहा हैपी क्रिसमसफोटो::संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर क्षेत्र के कई स्कूलों में बुधवार को भी दिन भर हैपी क्रिसमस गूंजता रहा. आयोजनों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्हें शांता क्लॉज के जरिए शांति, प्रेम व भाईचारा का संदेश दिया गया. बच्चों को स्कूल की ओर से उपहार भी दिए गए. क्लब रोड मिठनपुरा स्थित किडजी व हेरिटेज स्कूल में क्रिसमस सेलीब्रेशन मनाया गया. निदेशक शेखर कुमार व प्राचार्या सुषमा मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों द्वारा तैयार चीजों का प्रदर्शन हुआ. बच्चों ने नए साल के स्वागत में जींगल बेल व हैपी न्यू इयर गाना भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संगीता शर्मा, अनुराधा, पूजा, भावना आनंद, पूजा लाल आदि थे. मालीघाट स्थित किडजी प्ले स्कूल में क्रिसमस व विंटर कॉर्निवाल का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने मन मोह लिया. स्कूल की ओर से बच्चों को गौशाला रोड स्थित जैक्शन मेमोरियल चर्च घुमाया गया. फादर रेवरेन ने बच्चों को क्रिसमस की जानकारी दी. इस मौके पर शिक्षिका एकता, सलोनी, रीतू व रीचा आदि थीं. मझौलिया स्थित सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया. प्रिंसिपल मुकुट मणि ने बच्चों को आपसी भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया. कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था. उनके साथ अभिभावक भी आए थे. चार सांता क्लॉज बच्चों व अभिभावकों को टॉपी, केक व गिफ्ट वितरित कर रहे थे. साथ ही शांति, प्रेम व भाइचारा का संदेश भी दिया. वाइस प्रिंसिपल सुमन फ्लोरेंस ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी. लेनिन चौक स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने नया समाज, स्वास्थ्य व समभाव की परिकल्पना की, जो वैचारिक मतभेद व भेदभाव से अछूता होगा. मानवता की रक्षा को सभी धर्मों का सार बताया. सत्या, अदिति दुबे ने क्रिसमस के बारे में बताया. नर्सरी के रेयान ने ईशू व जैद अहमद ने शांता क्लॉज की भूमिका निभाई. शांभवी, आदित्य प्रकाश सिद्दीकी, प्रतीक राज, अंश आर्य, आयुष अमन, राहुल सिन्हा ने झांकी प्रस्तुत की. शिक्षिका निभा चंद्रा, पूजा पांडेय, वंदना कुमारी, अन्नू वर्मा, प्रभात कुमार, छाया कुमारी, अनामिका श्रीवास्तव थीं. रोहुआ स्थित नुनुवती पब्लिक स्कूल में भी क्रिसमस उत्सव मनाया गया. बच्चों ने प्रभु ईशू के जन्म की झांकी प्रस्तुत की. बच्चों ने भी विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल की ओर से उन्हें टॉफी, केक व गिफ्ट दिया गया. आठवीं के आर्यन कुमार व दूसरी कक्षा के अभिषेक सहित अन्य बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रिंसिपल वंदना कुमारी, सचिव प्रेम कुमार सिन्हा, रेवती रमण, त्रिलोकी नाथ शर्मा, लोकेश कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें