13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार के परती टोला निवासी आभूषण व्यवसायी रामकुमार साह से दस लाख की रंगदारी मांगनेवाले सुबोध कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबोध कुमार साह की गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के चकिया थाना स्थित पूरन छपरा गांव से हुई. सुबोध ने पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगने की बात स्वीकारते हुए […]

मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार के परती टोला निवासी आभूषण व्यवसायी रामकुमार साह से दस लाख की रंगदारी मांगनेवाले सुबोध कुमार साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुबोध कुमार साह की गिरफ्तारी पूर्वी चंपारण के चकिया थाना स्थित पूरन छपरा गांव से हुई. सुबोध ने पुलिस के समक्ष रंगदारी मांगने की बात स्वीकारते हुए पूरे प्रकरण पर से पर्दा उठा दिया है.

शहर के पुरानी बाजार परती टोला निवासी आभूषण व्यवसायी रामकुमार साह की मोबाइल पर 18 दिसंबर को कॉल कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मांगनेवाले ने पवन भगत के नाम पर रंगदारी मांगी थी.

फिर 19 दिसंबर की सुबह 11 बजे फोन कर रंगदारी की रकम भगवानपुर चौक पर लेकर आने को कहा था. रामकुमार साह ने इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना में की थी. सिटी एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस मामले के उद‍्भेदन के लिए टीम गठित की थी. टीम में इस कांड के अनुसंधानक अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, शफी आलम, टाइगर मोबाइल के संतोष कुमार व गोपाल कृष्ण को शामिल किया गया था. टीम ने रंगदारी मांगनेवाले नंबर को सर्विलांस सेल को दिया.

सेल ने जब कॉल डिटेल निकाला तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. टीम ने रंगदारी मांगनेवाले सुबोध कुमार साह को चकिया थाना के पूरन छपरा गांव से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सुबोध ने रामकुमार से रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी. गिरफ्तार सुबोध कुमार साह व रामकुमार साह के बीच व्यावसायिक व पारिवारिक संबंध है. सुबोध चकिया के बांसघाट का रहनेवाला आभूषण व्यवसायी है. रामकुमार की दुकान से सुबोध आभूषण लेता था. उसके पास रामकुमार का काफी दिनों से रुपया बकाया था. इधर रामकुमार, सुबोध पर लगातार बकाया देने का दबाव दे रहा था. इससे खिन्न सुबोध ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें