13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से शुरू होगी जांच

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज गिरने की जांच शुक्रवार से शुरू होगी. इसके लिए पूर्वी जोन के रेल संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. वह मौके पर जाकर हालात का जायजा लेंगे. साथ ही उन सभी चीजों को देखेंगे, जो इस घटनाक्रम में हुई हैं. रेलवे की ओर से दुर्घटनास्थल की शुरू से ही फोटोग्राफी करायी […]

मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज गिरने की जांच शुक्रवार से शुरू होगी. इसके लिए पूर्वी जोन के रेल संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. वह मौके पर जाकर हालात का जायजा लेंगे. साथ ही उन सभी चीजों को देखेंगे, जो इस घटनाक्रम में हुई हैं. रेलवे की ओर से दुर्घटनास्थल की शुरू से ही फोटोग्राफी करायी जा रही है. बताया जाता है, ट्रैक पर गिरा मलबा हटाने से पूर्व रेल की ओर से प्रारंभिक जांच कर ली गयी है. सोनपुर मंडल व पूर्व मध्य रेल के अधिकारी भी अपनी रिपोर्ट सीआरएस को सौपेंगे.

एजीएम अजय शुक्ल का कहना है, ट्रैक चालू कराना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है. इधर, सीआरएस पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. उनके निर्देश पर कई तकनीकी मामले की जांच की जा रही है. विभाग की ओर से जिस स्थान पर घटना हुई है, वहां की फोटोग्राफी भी करायी जा रही है.

घटनास्थल से कई प्रकार के नमूने लिये गये हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा. यह भी कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में किसी की हताहत नहीं होने के कारण सीआरएस किसी से पूछताछ नहीं करेंगे. उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट देने को कहा है. शुक्रवार को पहुंचने के बाद वे केवल तकनीकी पहलू की जांच करेंगे, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लाइन की रिपोर्ट है. गुरुवार को घटना की प्रारंभिक जांच में लाइन की गड़बड़ी सामने आयी है, जिस जगह पर मालगाड़ी का चक्का गिरा है, वहां पर दोनों पटरी के बीच की दूरी में पांच एमएम से ज्यादा का अंतर पाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें