13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में 395 लोगों को दिया 6.84 करोड़ का लोन

एक साल में 395 लोगों को दिया 6.84 करोड़ का लोन फोटो दीपक में – देश के तमाम कॉपरेटिव में सबसे बेहतर स्थिति में है सोसाइटी – सदस्यों के हित में ऋण की ब्याज दर 12 से घटाकर 11 प्रतिशत किया गयासंवाददाता, मुजफ्फरपुरदी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि. की आम सभा […]

एक साल में 395 लोगों को दिया 6.84 करोड़ का लोन फोटो दीपक में – देश के तमाम कॉपरेटिव में सबसे बेहतर स्थिति में है सोसाइटी – सदस्यों के हित में ऋण की ब्याज दर 12 से घटाकर 11 प्रतिशत किया गयासंवाददाता, मुजफ्फरपुरदी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि. की आम सभा रविवार को आरडीएस कॉलेज स्थित श्री कृष्ण सभागार में हुई. जिसका उद‍्घाटन सेंट्रल बैंक के एसआरएम एएस तिवारी ने करते हुए कहा, सोसायटी आज बेहतर स्थिति काम कर रहा है यह हर्ष की बात है. सचिव देव कुमार सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया की इस साल 395 लोगों को दिया 6.84 करोड़ का लोन दिया गया. इसके साथ ही सोसाइटी ने सदस्यों के हित में ऋण की ब्याज दर को 12 से घटाकर 11 प्रतिशत कर दिया. सदस्यों के देहांत पर उनके आश्रित को अभी 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मुहैया करा रही है. अध्यक्ष बसंत कुमार शर्मा ने कहा कि सोसाइटी स्टाफ वेलफेयर योजना के तहत घरेलु आवश्यकता, मकान बनाने व शादी के लिए ऋण देती है. इसमें अधिकारी को अधिकतम तीन लाख, क्लर्क को दो लाख व अधिनस्थ कर्मचारी को एक लाख रुपये का ऋण मुहैया कराया जाता है. मुख्य वक्ताओं में आरएम मोतिहारी हरिशंकर ठाकुर, एलडीएम दिनेश चंद्रा, मुख्य प्रबंधक शीला सिंह, एनके सिंह व एसएस सुमन, मृत्युंजय मिश्रा, कुमार शंकरानंद, गंगा प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, एसके सिंह, वीके श्रीवास्तव, कामेश्वर प्रसाद सिंह आदि ने अपने विचार रखे. वहीं कार्यक्रम सफल बनाने में कार्यालय प्रभारी विनय कुमार, कार्तिक कुमार, अविनाश कुमार, विक्रम कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें