मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की कक्षा में बाहरी छात्रों द्वारा छात्राओं के साथ छींटाकशी व छेड़खानी की घटनाएं लगातार जारी हैं. बुधवार को इसका शिकार बनी अंग्रेजी विभाग की छात्राएं. आठ-दस की संख्या में युवकों ने उन्हें छेड़ा.
विरोध करने पर एक छात्र की पिटाई कर दी. इसकी शिकायत ले कर छात्र-छात्राएं विभागाध्यक्ष के पास पहुंची. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना विवि प्रशासन को दी. मामले को लेकर छात्र-छात्राओं में दहशत है. हालांकि विभागाध्यक्ष ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया.
सुबह दस बजे मध्यांतर के समय पीजी तृतीय सेमेस्टर की छात्राएं कक्षा में बैठ कर बात कर रही थीं. इस बीच आठ-दस की संख्या में बाहरी युवक कक्षा में घुस गये व छात्रओं पर छींटाकशी करने लगे. कुछ छात्राओं को अपशब्द भी कहे गये. कक्षा में बैठे एक छात्र ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उसे थप्पड़ रसीद कर दी. बाद में सभी युवक वहां से निकल गये.