मुजफ्फरपुर: शहर के माड़वाड़ी हाइस्कूल पंप हाउस में जहर मिलाने की धमकी से नगर निगम में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त अरुण कुमार सिंह को पंप हाउस पर कार्यरत जलकार्य के कर्मचारियों ने बुधवार को आवेदन दिया है, जिसमें पंप खलासी संजय कुमार, गोपाल प्रसाद, हरेंद्र महतो अभिराम चौधरी ने आरोप लगाया है कि पंप से पानी नहीं मिलने पर स्थानीय गणोश साह ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए पंप में जहर मिलाने की धमकी दी है.
कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में श्री साह दो बार जहर मिलने की धमकी दे चुके हैं. मामला सामने आने पर नगर आयुक्त ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही बताया है कि इसकी जांच विभागीय स्तर पर भी करायी जायेगी.
पंप पर कार्यरत कर्मचारियों ने आवेदन में बताया है कि छह मई को कर्मचारी अभिराम चौधरी को जहर मिलने की धमकी मिली. वहीं नौ मई को विद्युत आपूर्ति बंद थी. इस दौरान गणोश साह ने कर्मचारियों को फिर धमकी दी. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त से मामले के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है.