आधुनिक चिकित्सा में नहीं हृदय रोग का संपूर्ण इलाजव्याख्यान में बोले मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमेल छाजेड़ कहा, संतुलित खान-पान, ध्यान व योग से मिलेगा रोग से छुटकारावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हृदय रोग के संपूर्ण इलाज में चिकित्सा विज्ञान असफल है. यह केवल कुछ समय के लिए रोग से छुटकारा दिलाता है. आधुनिक चिकित्सा विज्ञान हृदय रोग को पूरी तरह समाप्त नहीं कर सकता. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार 2011 तक देश में 10 करोड़ लोग हृदय रोग से पीड़ित थे. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. आकलन के अनुसार अगले दस वर्षों में यह संख्या दोगुनी हो जायेगी. यदि हम सब अभी से सचेत नहीं हुए तो इसकी विकरालता को रोकना मुश्किल होगा. ये बातें मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ व एम्स के पूर्व सलाहकार डॉ विमल छाजेड़ ने कहीं. वे सीनियर सिटीजंस कौंसिल की ओर से शनिवार को शहर पहुंचे थे. रेडक्राॅस सभागार में व्याख्यान के क्रम में उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान में बाइपास सर्जरी व एंजियोप्लास्टी ही सबसे महत्वपूर्ण उपचार माना जाता है, लेकिन तीन-चार वर्षों में फिर एंजाइना का दर्द होने की शिकायतें भी बड़े पैमाने पर सामने आ रही हैं. कोलेस्ट्रॉल व तनावपूर्ण जीवनशैली कारणडॉ छाबेड़ ने कहा कि अधिक कोलेस्ट्रॉल व तनावपूर्ण जीवनशैली हृदय रोग का मुख्य कारण है. इस रोग पर मुक्ति केवल अपने खान-पान, रहन-सहन, योग व ध्यान का नियमित अभ्यास से ही संभव है. उन्होंने कहा कि साइंस एंड आर्ट ऑफ लिविंग उन लोगों के लिए आशा की किरण है, जो हृदय रोग से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि उचित आहार व योग से हृदय की सफल चिकित्सा की जा सकती है. धमनियों में अवरोध को हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हृदय रोगी लगातार प्रकृति के स्वाभाविक वातावरण में रहने की आदत डालें व शाकाहारी व्यंजनों का इस्तेमाल करें तो रोग का स्थायी निदान संभव है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व संचालन विमल कुमार उप्पल ने किया. इस मौके पर डॉ राजनारायण राय, राजकिशोर उप्पल, गयानंद उपाध्याय, कैशर आलम, राजीव रत्न शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे. आयोजन में रेड क्राॅस व भारत विकास परिषद की सहभागिता रही.
Advertisement
आधुनिक चिकत्सिा में नहीं हृदय रोग का संपूर्ण इलाज
आधुनिक चिकित्सा में नहीं हृदय रोग का संपूर्ण इलाजव्याख्यान में बोले मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विमेल छाजेड़ कहा, संतुलित खान-पान, ध्यान व योग से मिलेगा रोग से छुटकारावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हृदय रोग के संपूर्ण इलाज में चिकित्सा विज्ञान असफल है. यह केवल कुछ समय के लिए रोग से छुटकारा दिलाता है. आधुनिक चिकित्सा विज्ञान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement