Advertisement
लाडले के एडमिशन को अभिभावक कर रहे कोचिंग
मुजफ्फरपुर: प्राइवेट स्कूलों में पहले एडमिशन के लिए पैसों का इंतजाम करना अहम माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पैसे-पैसे के साथ अब अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी हो गया है. लाडले के कैरियर के लिए शहर में कई ऐसे अभिभावक है, जो खुद पढ़ाई की तैयारी में जुट गए है. क्योंकि उन्हें […]
मुजफ्फरपुर: प्राइवेट स्कूलों में पहले एडमिशन के लिए पैसों का इंतजाम करना अहम माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पैसे-पैसे के साथ अब अंग्रेजी का ज्ञान भी जरूरी हो गया है. लाडले के कैरियर के लिए शहर में कई ऐसे अभिभावक है, जो खुद पढ़ाई की तैयारी में जुट गए है. क्योंकि उन्हें इस बात इंस्ट्रक्शन मिल गया है कि अगर बेटे का भविष्य संवारना है, तो खुद अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए. वरना उनके बेटों का एडमिशन अच्छे प्राइवेट स्कूलों में संभव नहीं है. शहर के ये दो मामले महज एक उदाहरण है. जब से एडमिशन का दौर शुरू हुआ है. आएं दिन ऐसे अभिभावक शर्मिंदा हो अंग्रेजी का ज्ञान लेने में जुट गए हैं.
केस-एक
शहर के नामी स्कूलों में एडमिशन के लिए सोचने से पहले अपनी जेबे मजबूत करनी पड़ रही है. मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बच्चों को पढ़ाना बेहद मुश्किल काम है. उस पर अगर आर्थिक रूप से अपने आप को मजबूत कर लिया जाएं, तो अंग्रेजी ने हमारी मुसीबतों को बढ़ा दे रहा है. ये कहानी शहर की एक महिला की है, जिन्होंने अपने बेटे के एडमिशन के लिए अपने आप को अंग्रेजी पढ़ने की ठानी है. वजह उनके बेटे को शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में एडमिशन चाहिए, लेकिन उस स्कूल में बच्चों के एडमिशन से पहले उनके माता-पिता से भी ओरल अंग्रेजी भाषा का ज्ञान लेती है. इसकी डर से उन्होंने बकायदा अंग्रेजी के एक कोचिंग सेंटर अपना एडमिशन कराकर अंग्रेजी सीखना शुरू कर दिया है, जिससे की उनके बेटे को एडमिशन मिल सके और उनका भी कद बढ़ सके.
केस-दो
शहर के चर्चित स्कूल में नामांकन से पहले रजिस्ट्रेशन पाने के लिए बच्चों को ओरल टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है. इसी स्कूल में एक महिला ने अपने तीन साल नौ महीने के बच्चों को एडमिशन के लिए लेकर आई थी. रजिस्ट्रेशन से पहले स्कूल की शिक्षिका ने उनसे अंग्रेजी में कुछ सवाल पूछ लिये, जिसकी जानकारी वह नहीं दे सकी. इसकी वजह से बच्चे को रजिस्ट्रेशन फार्म तक नहीं मिला. उन्हें आठ जनवरी तक का यह कहकर समय दिया गया कि वह खुद तो पड़े ही साथ ही बेटे को भी अंग्रेजी का बेहतर ज्ञान दे, जिससे की बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement