11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी को नहीं मिला पार्षदों का एक भी लाइक

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी पर हो-हल्ला व प्रशिक्षण के बीच सच्चई ये है कि शहर के पाषर्दो ने उस पेज को लाइक तक नहीं किया है, जो अपने शहर को प्रमोट करने के लिए सरकारी बेवसाइट पर बनाया गया है. राय देना तो दूर की बात है. ये स्थिति तब है, जब ज्यादातर पार्षदों के पास […]

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी पर हो-हल्ला व प्रशिक्षण के बीच सच्चई ये है कि शहर के पाषर्दो ने उस पेज को लाइक तक नहीं किया है, जो अपने शहर को प्रमोट करने के लिए सरकारी बेवसाइट पर बनाया गया है. राय देना तो दूर की बात है. ये स्थिति तब है, जब ज्यादातर पार्षदों के पास स्मार्ट फोन हैं, जिसमें सभी तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. यही नहीं महिला पार्षदों को तो बाकायदा लैपटॉप दिया गया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि वो खिलौना है.
ज्यादातर महिला पार्षदों ने तो लैपटॉप खोला तक नहीं है. ऐसे में अपना शहर कैसे स्मार्ट सिटी-20 की दौड़ में आगे बढ़ेगा. इसे आसानी से समझा जा सकता है.
स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम की ओर से फेसबुक एकाउंट खोला गया है. इससे भी निगम के कोई पार्षद अब तक नहीं जुड़ पाया है, जबकि, राज्य सरकार की ओर से उन्हें स्मार्ट सिटी का प्रपोजल तैयार करने से पहले ही लैपटॉप भी दिया जा चुका है. पहले चरण में निगम के 25 महिला पार्षदों को लैपटॉप दिया गया है. मेयर व डिप्टी मेयर को आइपैड दी गयी है. बाकी जो पुरुष पार्षद है. उन्हें दूसरे चरण में लैपटॉप मिलना है. जिसकी तैयारी चल रही है.
मेयर व डिप्टी मेयर ने किया लाइक
सोशल साइट पर स्मार्ट सिटी के पेज को मेयर वर्षा सिंह व डिप्टी मेयर माजिद हुसैन ने लाइक किया है. मेयर वर्षा सिंह ने बताया कि वे फेसबुक पर जो स्मार्ट सिटी का पेज बना है. उसे लाइक करने के साथ मैंने लोगों से भी अपील की है, वो इस पेज को लाइक करें. डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन ने बताया कि वे केंद्र सरकार के पोर्टल पर जो पेज ओपेन किया गया है. उसे लाइक करने के साथ अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से भी लोगों से प्रपोजल तैयार करने से पूर्व राय देने व लाइक करने के लिए अपील किया हूं.
लैपटॉप दिया, एंटी वाइरस नहीं डाला
लैपटॉप लेने के बाद उसके उपयोगिता पर जब सवाल पूछा गया, तो ज्यादातर पार्षदों ने कहा कि उन्हें जो लैपटॉप दिया गया है. वह खिलौना लगता है, लेकिन खिलौना क्यों लगता है. इसके मुद्दे पर 80 फीसदी महिला पार्षदों ने यह कहते हुए चुप्पी साध ली कि उसमें कुछ डालना था. उसे निगम अभी तक नहीं डाल पाया है. हालांकि, वार्ड 12 की पार्षद ममता सिंह ने कहा कि एंटी वायरस नहीं डाला गया है. इस कारण अभी वे लैपटॉप का उपयोग नहीं कर रही है. निगम को हर पार्षद का अपना-अपना इ-मेल एकाउंट खोलना था. ये भी नहीं किया गया है.
कहां हैं निगम की 30 बसें?. स्मार्ट सिटी को लेकर नगर निगम की ओर से जो प्रपोजल दिया गया है, उसमें निगम के पास 30 बसें होने की बात कही गयी है, जिन्हें शहर में चलाया जाना है. इसमें लिखा गया है कि बसें खरीद ली गयी हैं, लेकिन निगम की बसें कहां हैं और वो कब तक शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी. इसको लेकर कुछ नहीं लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें