मुजफ्फरपुर: दोपहर का समय था. जूरन छपरा चौक पर शंभु साह ट्रैफिक की कमान संभाल रहा था. करीब डेढ़ बज रहा था. इसी बीच पुल की ओर से हांफता हुआ, एक व्यक्ति ट्रैफिक पोस्ट के पास पहुंच कर शंभू साह को बताया, माड़ीपुर पुल बीच से धंस कर नीचे गिर गया है. ट्रैफिक पुलिस को सामने पुल नजर आ रही थी, और उसी पुल के बीच से धंस जाने की बात सुन कर वह दंग रह गया.
हालांकि इतने में पुल की ओर से भाग रहे लोगों को देख ट्रैफिक पुलिस को समझने में देर नहीं लगी. 1 : 35 बजे ट्रैफिक के जवान ने सबसे पहले पीआइआर को घटना के बारे में जानकारी दी. पीआइआर को जानकारी देने के बाद उसने अविलंब डीएम कोठी में फोन कर पुल हादसा के बारे में बताया. ट्रैफिक के जवान शंभू साह ने बताया, वह सूचना देने के तुरंत बाद अपने सहयोगी पवन कुमार के साथ पुल की ओर जाने वाले लोगों को रोकने लगा.
अचानक से पुल पर जाने से रोके जाने पर लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया, तब ट्रैफिक जवान भीड़ को रोकने के लिए चिल्ला-चिल्ला कर ‘आगे खतरा है, पुल धंस रहा है’ की सूचना देने लगे.
इतना सुनते ही लोगों की भीड़ बढ़ती चली गयी. भीड़ को बेकाबू होता देख ट्रैफिक पुलिस के दोनों जवान ने आसपास के लोगों से सहयोग करने की अपील करने लगे. इतने में ट्रैफिक पुलिस के साथ आसपास के लोगों ने तत्काल रस्सी से घेर कर पुल पर जाने से लोगों को रोकने में जुट गये. कुछ समय के अंतराल पर ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की गाड़ियां पहुंचना शुरू हो गया.