गणपति एग्रो ने मनाया डिलेवरी उत्सवविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैचार ट्रैक्टरों की दी गयी डिलेवरी, कूपन के तहत बांटे गये उपहारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीबीगंज स्थित आयशर ट्रैक्टर के विक्रेता गणपति एग्रो में रविवार को डिलेवरी उत्सव मनाया गया. इसके तहत ग्राहकों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के उपमहाप्रबंधक बृजमोहन यादव ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत एजेंसी निदेशक इंद्रजीत सिंह अप्पू प्रेमजीत सिंह पप्पू ने संयुक्त रूप से ताज पहना कर किया. इस मौके पर ग्राहकों को संबोधित करते हुए बृजमोहन यादव ने कहा कि आयशर ट्रैकटर अधिक शक्ति उत्पन्न करती है. इसमें तेल की खपत भी कम होती है. कार्यक्रम के दौरान चार ट्रैक्टरों की डिलवेरी दी गयी. साथ ही स्क्रैच कूपन के तहत दो दर्जन ग्राहकों ने टीवीएस बाइक, फ्रिज, डीवीडी लांचर, एलइडी, वाटर प्यूरीफायर, मिक्सचर ग्राइंडर, इंडक्क्शन व मोबाइल सहित कई उपहार जीते. कार्यक्रम में रविशंकर अग्निहोत्री, प्रयाग झा, वाइएन पांडेय, हर्षवर्द्धन, वसंत शुक्ला, सुशील शुक्ला व सत्यप्रकाश कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. मंच संचालन किशोर पुलिस इकाई के समन्वयक सोनू सिंह ने किया.
Advertisement
गणपति एग्रो ने मनाया डिलेवरी उत्सव
गणपति एग्रो ने मनाया डिलेवरी उत्सवविज्ञापन की खबरफोटो सिटी में हैचार ट्रैक्टरों की दी गयी डिलेवरी, कूपन के तहत बांटे गये उपहारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीबीगंज स्थित आयशर ट्रैक्टर के विक्रेता गणपति एग्रो में रविवार को डिलेवरी उत्सव मनाया गया. इसके तहत ग्राहकों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के उपमहाप्रबंधक बृजमोहन यादव ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement