ऑडिट से भाग रहे पदाधिकारी, होगी कार्रवाई -मनरेगा व इंदिरा आवास समेत ग्रामीण योजनाओं की होगी ऑडिट -ऑडिट में सहयोग नहीं करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई -डीडीसी ने एक सप्ताह मे मांगी ऑडिट रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रामीण योजनाओं की ऑडिट कराने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी बीडीओ व पीओ मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की अंकेक्षण कराने से पीछे हट रहे हैं. डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने कई रिमाइंडर के बाद भी अंकेक्षण नहीं कराने पर बीडीओ व पीओ को कड़ी चेतावनी दी है. डीडीसी ने कहा है कि अंकेक्षण के लिए जारी किये गये कार्यक्रम पर ऑडिट नहीं कराने वाले पदाधिकारी संदेह के घेरे में होंगे. ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जायेगा. अंकेक्षण के लिए पिछले तीन महीने में चार बार रिमाइंडर किया जा चुका है. 11 से 16 दिसंबर के बीच होने वाली आॅडिट में मनरेगा, इंदिरा आवास, हरियाली, स्वण जयंती ग्राम स्व रोजगार व सामाजिक आथिर्क आधारित जाति जगनगणना शामिल हैं.ऑडिट के लिए तय कार्यक्रम औराई, कटरा, मड़वन, गायघाट 11 दिसंबर, स्थान- डीआरडीए कार्यालय बोचहां, बंदरा, मुरौल कुढ़नी 12दिसंबर स्थान -डीआरडीए कायार्लय मीनापुर, मोतीपुर, कांटी, साहेबगंज 14 दिसंबर स्थान -डीआरडीए कार्यालय मुशहरी, पारु, सरैया, सकरा 15 दिसंबर स्थान डीआरडीए कार्यालय साहेबगंज, पारु, सरैया , मुशहरी 16 दिसंबर, स्थान डीआरडीए कार्यालय
BREAKING NEWS
Advertisement
ऑडिट से भाग रहे पदाधिकारी, होगी कार्रवाई
ऑडिट से भाग रहे पदाधिकारी, होगी कार्रवाई -मनरेगा व इंदिरा आवास समेत ग्रामीण योजनाओं की होगी ऑडिट -ऑडिट में सहयोग नहीं करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई -डीडीसी ने एक सप्ताह मे मांगी ऑडिट रिपोर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ग्रामीण योजनाओं की ऑडिट कराने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement