11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौदह बिंदुओं पर निगम हासिल करेगा 100 अंक

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी टॉप-20 कंपटीशन के लिए नगर निगम 14 बिंदुओं पर 100 अंक का प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें केंद्र सरकार से तय मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है. तीन सालों में शहर के भीतर किस तरह से बदलाव हुआ है, इससे जुड़े एक-एक बिंदु पर सिलसिलेवार रिपोर्ट बनायी गयी है. आलिया कंसल्टिंग […]

मुजफ्फरपुर: स्मार्ट सिटी टॉप-20 कंपटीशन के लिए नगर निगम 14 बिंदुओं पर 100 अंक का प्रस्ताव तैयार किया है. इसमें केंद्र सरकार से तय मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है. तीन सालों में शहर के भीतर किस तरह से बदलाव हुआ है, इससे जुड़े एक-एक बिंदु पर सिलसिलेवार रिपोर्ट बनायी गयी है.

आलिया कंसल्टिंग एजेंसी से सौंपे गये करीब 100 पन्ने के प्रस्ताव को मंगलवार को नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने मंगलवार को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये पटना में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के समक्ष पेश किया. इस दौरान स्मार्ट सिटी को लेकर चयनित राज्य के दो अन्य भागलपुर व बिहारशरीफ ने भी अपना-अपना प्रस्ताव पेश किया. हालांकि, मुख्य सचिव ने किस शहर के प्रस्ताव को बेहतर बताया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रस्ताव तैयार करने वाली एजेंसी आलिया का दावा है कि बिहार के तीनों शहरों से बेहतर मुजफ्फरपुर शहर का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

एरिया बेस्ड डेवलपमेंट पर सबसे ज्यादा 55 अंक

आलिया की ओर से टॉप-20 को लेकर तैयार किये गये प्रस्ताव में सबसे ज्यादा 55 अंक स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट पर निर्धारित है. इसके अधीन कम खर्च में बेहतर से बेहतर प्लान बना उस पर अमल करने में 35 अंक निर्धारित किया गया है. 15 अंक रिजल्ट ओरिएंटेशन व 05 नंबर सिटीजन इंगेजमेंट के प्रस्ताव पर तय है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिटी लेवल पर

बनने वाले प्लान के लिए 30 व पैन सिटी सॉल्यूशन में 15 अंक निर्धारित है. नगर निगम निर्धारित कुल 100 अंक में अधिक से अधिक नंबर हासिल हो. प्रस्ताव में इसका पूरा ध्यान रखा गया है.

प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी के मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है. प्रथम व द्वितीय फेज में टॉप-20 को लेकर जिन बिंदुओं पर काम करना था, वह पूरा हो गया है. फाइनल राउंड की तैयारी चल रही है. दो-तीन दिनों में इसे भी पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद फाइनल प्रस्ताव निगम को सौंपते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दिया जायेगा.

अमित चौधरी, बिजनेस प्रोजेक्ट मैनेजर, आलिया कंसेल्टिंग एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें