57 गाड़ियों से 27 हजार जुर्माना111 गाड़ियों का किया चालान- शहर के पांच स्थानों पर चला प्रशासन का अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सोमवार को भी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 57 गाड़ियों से 27 हजार रुपये वसूले गये. वहीं 111 दोपहिया व चारपहिया वाहनों का चलाना भी किया. इसमें कई गाड़ियों को संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया. यह अभियान शहर के जूरन छपरा, कलम बाग चौक, इमलीचट्टी, कंपनीबाग पर चला. डीटीओ जय प्रकाश रंजन ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा. इसके लिए पूरी टीम लगायी गयी है, जो भी ट्रैफिक समस्या में व्यवधान उत्पन्न करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. शहर में सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों पर रोक लगा दी गयी है.जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह पहल शुरू की गयी है. इस निर्णय के बाद से शहर में कोई भी माल वाहक दिखते है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने बताया कि आज से ही यह नियम लागू कर दिया गया है. अगर माल वाहक वाहन सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक शहर के किसी भी गली या चौराहे पर दिखते हैं, तो कार्रवाई तय है. इसके अलावा यह आदेश बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के बसों के लिए भी लागू की गयी है. मिठनपुरा में टेंपो चालकों ने किया जाम कलबबाग चौक पर रविवार को एक ऑटो चालक ने एक सिपाही को ठोकर मारने का प्रयास किया था. इस पर सिपाही ने डंडा चला दिया था. इसकी वजह से टेंपो का शीशा टूट गया था. इसके विरोध में मिठनपुरा चौक पर साेमवार को ऑटो चालकों ने जाम कर दिया. जाम का सिलसिले की जानकारी जैसे ही ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू को हुई, वह मौके पर पहुंचे व जाम हटवाया. उन्होंने बताया कि टेंपो चालकों का आरोप था रविवार को एक ऑटो चालक को पुलिस ने बिना किसी वजह के पीट दिया था. टेंपो का शीशा भी तोड़ दिया था. इसकी वजह से यह जाम लगाया गया था. इसे लेकर आज बैठक भी होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
57 गाड़ियों से 27 हजार जुर्माना
57 गाड़ियों से 27 हजार जुर्माना111 गाड़ियों का किया चालान- शहर के पांच स्थानों पर चला प्रशासन का अभियान संवाददाता, मुजफ्फरपुरजाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने सोमवार को भी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 57 गाड़ियों से 27 हजार रुपये वसूले गये. वहीं 111 दोपहिया व चारपहिया वाहनों का चलाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement