नो पार्किंग में डीइओ की गाड़ी पर जुर्माना फोटो दीपक में डीटीओ नाम से व 9 नंबर, माधव का 19 नंबर, तीनों इसी क्रम में लगाये. कैप्शन डीटीओ : मोतीझील पुल पर चालान करते डीटीओ, कलमबाग चौक पर ऑटो को फाइन करते एमवीआइ व जूरन छपरा मोड़ पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर फाइन करते इंफोरसमेंट ऑफिसर.-ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में 135 वाहनों का कटा चालान- 35 से ऑन स्पॉट वसूला गया 42,400 रुपये जुर्माना – चालान किये गये 100 वाहनों पर करीब 1.20 लाख का जुर्माना – अभियान से खुश दिखे चौक-चौराहों के दुकानदार- दुकानदारों ने कहा, इसके साथ अतिक्रमण भी हटे – ऑटो यूनियन की धमकी दे रहे थे ऑटो चालक संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद के निर्देश पर रविवार को पांच प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात नियम के उल्लंघन को लेकर अभियान चलाया गया. इसमें ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर 135 वाहनों का चालान कटा गया. 35 वाहनों से ऑन स्पॉट 42,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं शेष सौ वाहनों को चालान दिया गया, इसमें से कुछ को शहर के विभिन्न थानों में जमा कराया गया. मोतीझील पुल पर नो पार्किंग में खड़ी सीतामढ़ी डीइओ की गाड़ी पर डीटीओ जय प्रकाश नारायण ने जुर्माना किया गया. जुर्माने के साथ लोगों को हिदायत दी जा रही थी वह आगे से ऐसी गलती न करें. वहीं कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर के नेतृत्व में चल रहे अभियान में 40 से अधिक ऑटो का चालान किया गया. इस दौरान एक आॅटो चालक ने जांच के दौरान एक सिपाही को रौंदने का प्रयास किया. सिपाही ने खुद को बचाते हुए चालक पर डंडा चलाया, लेकिन वह भाग निकला. एक चालक ने चालान काटने के बाद ऑटो यूनियन की धमकी दी. इधर, जूरन छपरा मोड़ पर जांच कर रहे इंफोरमेंट ऑफिसर विकास कुमार से एक महिला उलझ पड़ी, जो नो इंट्री में अपनी कार को घुसा दी थी. समझाने पर भी नहीं मान रही थी. इसी तरह कुछ ऑटो चालक ने कागजात दिखाने के बजाये ऑटो यूनियन के अध्यक्ष काे बुला लिया और नेतागिरी करने लगे. लेकिन पदाधिकारी ने चालान काटते हुए उन्हें हाथ में थमा दिया. लक्ष्मी चौक पर यातायात के एएसआइ महेंद्र सिंह, कंपनीबाग में एएसआइ हरिमोहन प्रसाद गुप्ता व मोतीझील-कल्याणी में एएसआइ रामाशंकर सिंह वाहन जांच कर रहे थे. वहीं डीटीओ जुर्माना के साथ सभी जांच स्थलों का निरीक्षण कर रहे थे. डीटीओ ने कहा कि अब यह अभियान निरंतर चलेगा.अभियान से दुकानदार खुश स्पेशल ड्राइव से चौक-चौराहों के स्थानीय दुकानदार काफी खुश थे. उनका कहना था अतिक्रमण भी हटा दिया जाये, तो शहर से जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी. ऑटो चालकों की मनमानी के कारण हमलोगों की दुकानदारी प्रभावित होती है. यह अभियान निरंतर जारी रहे तो, इससे सभी लोगों को सुविधा होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नो पार्किंग में डीइओ की गाड़ी पर जुर्माना
नो पार्किंग में डीइओ की गाड़ी पर जुर्माना फोटो दीपक में डीटीओ नाम से व 9 नंबर, माधव का 19 नंबर, तीनों इसी क्रम में लगाये. कैप्शन डीटीओ : मोतीझील पुल पर चालान करते डीटीओ, कलमबाग चौक पर ऑटो को फाइन करते एमवीआइ व जूरन छपरा मोड़ पर ट्रैफिक नियम के उल्लंघन को लेकर फाइन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement