इसी साल 14 से 16 सितबंर के बीच विवि प्रशासन ने शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया था. इस प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज के छात्रों ने 16 प्वाइंट हासिल किया था. इसी बीच एलएस कॉलेज के छात्रों पर यह आरोप लगा कि उनका नामांकन की रसीद फर्जी है. इसके बाद आरडीएस कॉलेज को विजयी घोषित कर दिया गया. तब एलएस कॉलेज के छात्रों ने वीसी से मुलाकात कर जांच की मांग की थी. वीसी ने जांच के लिए प्राॅक्टर, डीएसडब्लू व रजिस्ट्रार को नियुक्त किया. जांच कमेटी ने 30 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट में यह बताया कि एलएस कॉलेज के छात्रों का नामांकन रसीद फर्जी नहीं था. ऐसे में दोबारा प्रतियोगिता करायी जाये. इस तिथि के बाद से लगातार एलएस कॉलेज के छात्रों को विवि प्रशासन दौड़ाता रहा. इस पर छात्रों ने भूख हड़ताल की घोषणा की.
इस पर प्राॅक्टर ने 23 सितंबर को आश्वासन दिया कि दोबारा प्रतियोगिता की तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जायेगी, लेकिन ऐसा आज तक नहीं हो सका. इस पर छात्र राहुल कुमार, शशिनंद कुमार, आशीष राज, हिमांशु हर्ष व उत्तम कुमार शुक्रवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. छात्रों का कहना है कि जब तक प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित नहीं होती है, तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी.