गिरफ्तार अपराधी इंटर के छात्र
बंद है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कैदियों की पेशी
जंकशन पर ही रह गये अवध-असम के यात्री
मुजफ्फरपुर: जंकशन पर रविवार को भारी भीड़ थी. छठ पर्व के बाद से दूर-दराज से जाने वाले यात्रियों की भीड़ थी. वहीं कार्तिक पूर्णिमा, रेलवे की परीक्षा के कारण दोपहर बाद जंकशन पर भारी भीड़ जमा हो गयी.
दिल्ली जाने वाली 15609 अवध असम एक्सप्रेस में दर्जनों यात्री अत्यधिक भीड़ से ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जंकशन पर भी कई यात्री को उतरना था. लेकिन ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन से उतर भी नहीं पाये. शास्त्रीनगर के रहने वाले बिरज का कहना था कि वह अपने भाई के साथ गुवाहाटी से आ रहा था. उसका भाई नीरज भीड़ के कारण ट्रेन से नहीं उतर सका.
कार्तिक स्नान व परीक्षार्थियों की रही भीड़ : रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जाने वाले व आने वालों की भीड़ पूर्व से ही थी. वही देर शाम रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के बाद काफी संख्या में छात्र हाजीपुर, समस्तीपुर, मोतिहारी जाने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म पर उपस्थित थे.
टाटा छपरा, मौर्य एक्सप्रेस, पूवार्ंचल एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. वही यूटीएस काउंटर पर टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी थी.