13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में अधिवक्ता के घर से दो लाख आठ हजार की चोरी

मोतीपुर में अधिवक्ता के घर से दो लाख आठ हजार की चोरीप्रतिनिधि,मोतीपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव में बुधवार की रात अधिवक्ता मोतीउर्रहमान के घर से 82 सौ नकद सहित दो लाख रुपये कीमत के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सोये सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगा […]

मोतीपुर में अधिवक्ता के घर से दो लाख आठ हजार की चोरीप्रतिनिधि,मोतीपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गांव में बुधवार की रात अधिवक्ता मोतीउर्रहमान के घर से 82 सौ नकद सहित दो लाख रुपये कीमत के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सोये सदस्यों के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. सुबह में उन्हें घटना का पता चला. इस बाबत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें अधिवक्ता ने कहा है कि बुधवार की रात दीवार फांदकर चोर घर में घुसे. जिन कमरों में घर के सदस्य सोये थे उनकी कुंडी बाहर से लगा दी. इसके बाद एक कमरे में रखे गोदरेज का ताला तोड़कर सोने का हार, मंगल सूत्र, अंगूठी, बल्ला, नाक का खोटिला और चांदी की पायल सहित पैंट की जेब से पांच हजार और जेब से 32 सौ रुपये निकाल लिये. गहनों की कीमत करीब दो लाख बतायी गयी. सुबह में जब नींद खुली तो बाहर से सभी कमरे बंद थे. शोर मचाया तो पड़ोसी जुटे और कमरे खोले गये. सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने छानबीन की. उन्होंने बताया कि जल्द चोरों को दबोच लिया जायेगा. सास को बचाने गई बहू से बदसलूकीप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के नकटा कुरवां गांव में गुरुवार की सुबह डायन के आरोप में पिट रही ज्ञानी सहनी की विधवा ज्योति देवी को बचाने गई पतोहू शोभा देवी के साथ आरोपितों ने बदसलूकी की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. सास-बहू की चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी. इस बाबत गांव के ही अशोक सिंह के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है.आवेदन में कहा कि सुबह में अशोक सिंह के उसके घर में घुस गया. डायन का आरोप लगाते हुये मारपीट करने लगा. बचाने आयी बहू के साथ बदसलूकी की. कपड़े फाड़ दिये. मारपीट भी की. चिल्लाने पर ग्रामीण पहुंचे तो उनकी जान बची. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है.खेत में शौच करने पर दलित बच्चे को पीटामोतीपुर. थाना क्षेत्र के नकटा कुरवां गांव में दलित परिवार के सात वर्षीय बच्चे के खेत में शौच करने पर आक्रोशित अशोक सिंह ने बच्चा गोलू कुमार, उसकी मां कृष्णा देवी व दादी शकुंतला देवी के साथ मारपीट की. जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया. तीनों की चिकित्सा पीएचसी में कराई गई है. शकुंतला देवी ने अशोक कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.चाकू से वार कर पांच हजार छीनाप्रतिनिधि,मोतीपुरथाना क्षेत्र के बरियारपुर रूदल गांव में मंगलवार की रात मोतीपुर बाजर से घर लौट रहे भोला पटेल व नंद किशोर राय को चाकू से वार कर घायल कर दिया. इस दौरान भोला पटेल की जेब से पांच हजार रुपये भी निकाल लिये. जख्मियों की चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी. भोला पटेल ने महेश राय व नरेश के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. इसमें भोला पटेल ने कहा है कि वे अपनी बाइक से नंदकिशोर राय के साथ घर लौट रहे थे. बरियारपुर रूदल गांधी चौक के पास पहुंचे तो पूर्व से घात लगाये बैठे आरोपितों ने मोटरसाइकिल घेर कर मारपीट की. पैसे छीन लिये. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.मोतीपुर में सहज वसुधा केन्द्र पर बनेगा बच्चेां का अाधार कार्डमोतीपुर. नगर पंचायत के वसुधा केन्द्र पर चाइल्ड इनरॉलमेंट सेंटर की शुरुआत की गयी है. सीएससी के निर्देश पर शुरु केंद्र के संचालक रवि जयसवाल ने बताया कि उक्त योजना के तहत शून्य से से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनेगा. इसके लिए अभिभावक के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. सेंटर पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया होगी. आपसी रंजिश में घर फूंकाप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में आपसी रंजिश में बुधवार की रात एक गुट ने भुवनेश्वर राम के घर को फूंक दिया. इसमें घर के सारे सामान खाक हो गये. करीब पचास हजार की संपत्ति नष्ट हो गयी. भुवनेश्वर ने गांव के ही रंजय राम व संजय राम के खिलाफ थाने में शिकायत की है. लवारिस खड़ी स्कॉर्पियो में मिला खून व कारतूस का खोखालापता गाड़ी चालक अनिल कुमार की तलाश में जुटी मोतीपुर पुलिस मोतिहारी चांदमारी मोहल्ले से बरात लेकर मुजफ्फरपुर पावर हाउस चौक स्थित गोल्ड स्टार होटल गया था चालक प्रतिनिधि,मोतीपुरएनएच 28 के किनारे कोदरकट्टा बरजी मोड़ के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने लावारिस स्थिति में एक सफेद रंग की नई स्कॉर्पियो जब्त की. स्कॉर्पियो के अंदर काफी खून बिखरे पड़े थे. उसमें गोली का खोखा, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन, डायरी सहित पीछे की सीट से लंबे बाल बरामद किये गये हैं. गाड़ी का चालक पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ेकहां विशुनपुर निवासी चंद्रिका भगत का पुत्र अनिल कुमार लापता है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. गुरुवार की सुबह लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो देख ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह पहुंचे. बरामद स्कॉर्पियो मोतिहारी के ही भवानीपुर जिरात निवासी चंद्र प्रसाद जायसवाल की पत्नी आशा देवी के नाम से है. तलाशी के दौरान सीट पर काफी खून के धब्बे थे. 315 बोर की गोली का खोखा, चालक अनिल कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस, डायरी, मोबाइल फोन भी मिला है. गाड़ी के अंदर से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक चंद्र प्रसाद जयसवाल को इसकी सूचना दी. थाना पर पहुंचे गाड़ी मालिक ने बताया कि बीते 25 नवंबर को उन्होंने स्कॉर्पियो खरीदी थी. उनके मित्र मणिभूषण प्रसाद के पुत्र सोनू की शादी में गाड़ी लेकर अनिल मुजफ्फरपुर के पावर हाउस चौक स्थित गोल्ड स्टार होटल गया था. श्री जयसवाल ने बताया कि रात के 9. 30 बजे तक चालक से मोबाइल पर बात हुई. इसके बाद उसने फाेन रिसीव नहीं किया. बारात में फोन कर जानकारी ली तो बताया गया कि गाड़ी मोतिहारी के लिये निकल चुकी है. इसके बाद आज सुबह उन्हें घटना की जानकारी मिली है. इधर गाड़ी में मिले खून के धब्बे, गोली का खोखा और चालक का गायब रहना पुलिस के लिये चुनौती बन गया है. यह पता नहीं चल रहा कि गाड़ी के अंदर पड़ा खून अनिल का है या किसी और का. यदि अनिल मोतिहारी के लिये चला तो गाड़ी में सवार लोग कहां हैं. अगर चालक अकेले चला तो ऐसी क्या परिस्थिति थी की वह देर रात बारातियों को छोड़कर अकेले मोतिहारी के लिए निकल गया. यदि गाड़ी लूटने के उद्देश्य से चालक की हत्या की गयी तो तो उसका शव कहां है. गाड़ी छोड़कर फिर क्यों लुटेरे चले गये. इन सारे प्रश्नों का जवाब लेने में पुलिस जुट गयी है. वैशाली के दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचलाप्रतिनिधि, कुढ़नी चंद्रहट्टी में एनएच 77 के अकराहा पुल पर गुरुवार की रात पौने दस बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार देा युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतकों की पहचान वैशाली जिला के बेलसर ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी चंदन कुमार 21 व अमरेश कुमार छोटू 25 के रूप में की गयी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से गेहूं का बीज खरीदकर दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. तुरकी ओपी की पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें