19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों की बहाली के लिए आदेश का इंतजार

शिक्षकों की बहाली के लिए आदेश का इंतजार – डीडीसी ने स्वीकृति के लिए निदेशालय को भेजा है पत्र – जिला परिषद शिक्षक नियोजन का मामला, तैयारी पूरी – हाइस्कूल व प्लस टू में 1200 पदों पर होनी है बहाली – आचार संहिता के चलते सितंबर में ठप हो गयी प्रक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में […]

शिक्षकों की बहाली के लिए आदेश का इंतजार – डीडीसी ने स्वीकृति के लिए निदेशालय को भेजा है पत्र – जिला परिषद शिक्षक नियोजन का मामला, तैयारी पूरी – हाइस्कूल व प्लस टू में 1200 पदों पर होनी है बहाली – आचार संहिता के चलते सितंबर में ठप हो गयी प्रक्रिया संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में हाइस्कूल व प्लस टू के विभिन्न विषयों के करीब 1200 पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए जिला परिषद नियोजन इकाई को शिक्षा निदेशालय की अनुमति का इंतजार है. सरकार के निर्देश पर नियोजन इकाई ने चयनित शिक्षकों का फोल्डर व अन्य पत्रावली दुरुस्त कर लिए हैं. ऊपर से हरी झंडी मिलते ही शिक्षक बहाली के लिए बाकी प्रक्रिया पूरी करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरित कर दिया जायेगा. जिला परिषद की ओर से शिक्षक नियोजन के लिए 24 अगस्त को ही जिला स्कूल में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी गयी थी. सरकार का निर्देश था कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के पहले अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दे दिये जायें. इसके लिए जितनी जल्दी हो सके, सारी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया था. काफी खींचतान के बाद नौ सितंबर को जिला परिषद ने अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने की घोषणाा की, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका और इसके बाद ही आचार संहिता लग गयी. चुनाव सरकार गठन के बाद एक बार फिर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा ने नियोजन समिति की बैठक बुलाकर शिक्षकों की बहाली के लिए तैयार रहने के संकेत दे दिये हैं. साथ ही निदेशालय को पत्र भेजकर प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति मांगी है. विभाग का कहना है कि आचार संहिता के साथ बहाली पर रोक लगाते हुए निदेशालय से पत्र जारी हुआ था कि अगले आदेश तक प्रक्रिया पर रोक लगायी जाती है. ऐसे में प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए आदेश का इंतजार है. जम्मू-कश्मीर व स्पेशल बीएड वालों को करना होगा इंतजार शिक्षक बहाली में जम्मू-कश्मीर की बीएड डिग्री व स्पेशल बीएड वालों को अभी इंतजार करना होगा. इन डिग्रियों पर अभी तक विभाग की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. जम्मू-कश्मीर की बीएड डिग्री का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जबकि स्पेशल बीएड पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है. नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रधान सचिव ने इन दोनों सर्टिफिकेट से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए पद सुरक्षित रखते हुए नियोजन पत्र जारी करने का निर्देश दिया था. प्लस टू में शारीरिक शिक्षा, उर्दू व अंग्रेजी तथा हाईस्कूल में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, गणित व संस्कृत विषय में कई अभ्यर्थियों ने ये सर्टीफिकेट लगाये हैं. ऑनलाइन जारी होगी चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट निदेशालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही नियोजन इकाई चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट ऑनलाइन जारी करेगी. इसके साथ ही तय कार्यक्रम के अनुसार बाकी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. तिथि निर्धारित कर सभी अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा और उनके तैनाती के संबंध में प्राथमिकता वाले प्रखंडों की सूची ली जायेगी. साथ ही विभाग इसके लिए भी जांच-पड़ताल करेगा कि चयनित अभ्यर्थी को ही नियोजन पत्र दिया जा सके. बोले अधिकारी :::जिला परिषद नियोजन इकाई से होने वाली शिक्षकों की बहाली के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. निदेशालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही जो प्रक्रिया पेंडिंग है, उसे पूरा करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को नियेाजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. डीडीसी ने इस संबंध में बैठक करने के साथ ही मार्गदर्शन के लिए निदेशालय को पत्र भी भेज दिया है. अवनिंद्र कुमार सिन्हा, डीपीओ स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें