11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन के स्टॉल पर फिर सजे अवैध सामान

जंकशन के स्टॉल पर फिर सजे अवैध सामान फोटो : माधव 24 घंटे में ही डीआरएम के आदेश की उड़ीं धज्जियां – धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं बिना अनुमति वाले क्रेक, पेड़ा व कोल्ड ड्रिंक- डीआरएम ने बिना अनुमति वाले खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने का दिया था निर्देश – जिन अधिकारी […]

जंकशन के स्टॉल पर फिर सजे अवैध सामान फोटो : माधव 24 घंटे में ही डीआरएम के आदेश की उड़ीं धज्जियां – धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं बिना अनुमति वाले क्रेक, पेड़ा व कोल्ड ड्रिंक- डीआरएम ने बिना अनुमति वाले खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने का दिया था निर्देश – जिन अधिकारी को दी रोकने की जिम्मेदारी, वे दफ्तर में बैठ पूरी कर रहे ड्यूटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीआरएम के निर्देश को 24 घंटे भी नहीं बीते और जंकशन के स्टॉल एक बार फिर बिना अनुमति वाले खाद्य पदार्थों से सज गये हैं. डीआरएम के जाते ही जंकशन के स्टॉलों पर बिना अनुमति खाद्य सामग्री धड़ल्ले से बेची जा रही है. केवल सुधा मिल्क पार्लर ही ऐसा स्टॉल था, जिस पर उत्पादित तिथि अंकित वाला दूध उपलब्ध था. शेष प्लेटफॉर्म संख्या एक से छह तक जितने भी स्टॉल हैं, वे फिर से पुराने रंग में दिख रहे थे. इन स्टॉलों पर बिना ब्रांड वाले क्रेक, पेड़ा व कोल्ड ड्रिंक सजे हुए थे. डीआरएम एमके अग्रवाल ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान डीसीआइ आरआर ओझा को बिना अनुमति वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने व एेसे स्टॉल संचालकों पर जुर्माना करने का निर्देश दिया था. निर्देशों का नहीं हुआ पालन डीआरएम ने स्टॉल पर बिना अनुमति बेचे जाने वाले सामान पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया. बावजूद उस निर्देश का पालन मंगलवार को नहीं होते दिखा. जिन अधिकारी को स्टॉल पर बिना अनुमति सामग्री बेचे जाने की रोक लगाने की जिम्मेदारी थी, वे रेलवे अधिकारी अपने दफ्तर में बैठकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे थे. जबकि जंकशन स्थित स्टॉल पर बिना अनुमति सामग्री धड़ल्ले से बेची जा रही थी. फेंकी गयी सामग्री का गम नहीं जंकशन स्थित स्टॉल पर सोमवार को डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान छह स्टॉलों पर बिना अनुमति बिक रही सामग्री व नन ब्रांडेड कंपनियों के सामान को डस्टबीन में फेंक दिया गया था. लेकिन किसी भी स्टॉल संचालक पर इसका असर नहीं दिख रहा था. डीआरएम की कार्रवाई से हुए नुकसान के सवाल पर स्टॉल संचालक चुप्पी साध लेते थे. उनका कहना था कि रेलवे बोर्ड ने सामग्री बेचने की अनुमति दी है, लेकिन डीआरएम सोनपुर मंडल के निर्देश का पालन करने कह रहे हैं.ये सामान बेचने की है अनुमति चाय, कॉफी, पेस्ट्री, क्रिम रोल, रेलनीर, समोसा, लिट्टी-चोखा, बिस्कुट, केक, नमकीन, ब्रांडेड कंपनी के कोलड्रिंक, फूट्री, आइसक्रीम, ब्रेड बटर, टोस्ट बटर, सैंडबिच ब्रेड, आलू बोंदा, ब्रेड पकौड़ा, कचौड़ी, भेज कटलेट, भेज बर्गर, भेज बिरयानी, पुलाव, भेज फाइड राइस, जीरा राइस, छोले भटूरे, छोले पुरी, दाल राइस, छोले राइस, एग बिरयानी, चिकेन फ्राई राइस, चिकेन करी, आमलेट, बाॅयल अंडा, एग करी, स्लाइस ब्रेड, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, अंडा पकौड़ा, आलू चिप्स, पेटिज, मिल्क प्रॉडक्ट बेचे जाने की अनुमति दी गयी है. लेकिन यह सभी सामग्री ब्रांडेड कंपनी की होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें