13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेहूं का पीबीडब्ल्यू -343 बीज ने दिया धोखा, प्राथमिकी

गेहूं का पीबीडब्ल्यू -343 बीज ने दिया धोखा, प्राथमिकीजांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएओ ने की कार्रवाई पीबीडब्लू-343 व टीडीसी का एचडी-2733 बीज फर्जी मोहिद्दीनपुर के किसान शिव भूषण सिंह ने की थी शिकायत बीज के मुद्दे पर टीडीसी का वितरक झाड़ रहा पल्ला नमी के बाद भी काफी कम निकला था बीज […]

गेहूं का पीबीडब्ल्यू -343 बीज ने दिया धोखा, प्राथमिकीजांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद बीएओ ने की कार्रवाई पीबीडब्लू-343 व टीडीसी का एचडी-2733 बीज फर्जी मोहिद्दीनपुर के किसान शिव भूषण सिंह ने की थी शिकायत बीज के मुद्दे पर टीडीसी का वितरक झाड़ रहा पल्ला नमी के बाद भी काफी कम निकला था बीज का अंकुरण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गेहूं का पीबीडब्लू-343 किसानों को धोखा दे दिया है. किसानों के खेतों में बीज का अंकुरण नहीं निकला है. शिकायतों की जांच की गई तो आरोप सत्य निकला. पारू प्रखंड के कृषि केंद्र देवरिया पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामेश्वर बैठा ने देवरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, किसानों ने पीबीडब्ल्यू-343 गेहूं का बीज बोआई की थी. जिन खेतों में बीज डाला गया था उनमें नमी पर्याप्त थी. मोहिद्दीनपुर के किसान दीपक कुमार सिंह और शिव भूषण सिंह ने बीज विक्रेता और बीज वितरक की शिकायत संयुक्त निदेशक शष्य सुनील कुमार पंकज, डीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह और डीएओ सुधीर कुमार से शिकायत की थी. जेडीए और डीएम ने डीएओ को किसानों की शिकायत पर जांच कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया. डीएओ ने वैज्ञानिक और अधिकारियों की टीम बनाकर मामले की जांच करने पारू प्रखंड के मोहिद्दीनपुर गांव पहुंचे. टीम में डीएओ सुधीर कुमार, सहायक कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार , कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के वैज्ञानिक हेमचंद्र चौधरी और बीएओ रामेश्वर बैठा शामिल थे. बीज का अंकुरण काफी कम निकला था. जबकि खेतों में नमी थी. इसके बाद किसानों से बीज व दुकान का साक्ष्य लिया. अधिकारी बोले::::::पीबीडब्ल्यू 343 बीज टीडीसी कंपनी का है. प्रथम दृष्टया दुकानदार और वितरक की संलिप्तता परिलक्षित होती है. दुकानदार ने ए. ए. इंटरप्राइजेज मुजफ्फरपुर से बीज का उठाव किया गया था. यह बीज अनुदानित नहीं था. बीज कंपनी पर भी कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजा जायेगा. सुधीर कुमार, डीएओ, मुजफ्फरपुर बीज विक्रेता बोले:::::::: हमने टीडीसी पीबीडब्ल्यू-343 गेहूं का बीज एए इंटरप्राइजेज से लिया था. पैसा आरटीजीएस किया. सभी कागज है. किसी को पल्ला झाड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. घटिया बीज देने के लिए टीडीसी कंपनी जिम्मेवार है. किसान के पास भी टैग और बैच नंबर वाला कागज मौजूद है. बीज अंकुरण नहीं होने पर कंपनी के अधिकारियों ने मामले की जांच कर किसान को दो बैग के बदले चार बैग बीज आपूर्ति करायी. अब पल्ला झाड़ रहे हैं. कंपनी के व्यवहार से काम छोड़ देंगे.कमल किशाेर सिंह, कृषि केंद्र देवरियाटीडीसी के नाम पर डुप्लीकेट और फर्जी बीज बाजार में बिक रहा है. टीडीसी ने पीबीडब्ल्यू- 343 बीज काफी कम मात्रा में बाजार में उतारा है. एचडी-2733 भी कंपनी ने बाजार में नहीं उतारा है. लेकिन, कंपनी के नाम पर बीज बिक रहा है. डुप्लीकेट बीज बेचने का रैकेट बना हुआ है. दुकानदार ने मात्र 30 क्विंटल ही बीज उठाव किया है. कितना बीज बाहर से लिया. कितना कंपनी का बीज है यह जांच का विषय है. तन्नू, ए.ए. इंटरप्राइजेज, वितरक टीडीसी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें