फोरम में 56 मामलों का डिस्पोजल, 54 खारिज -नवंबर में उपभोक्ता फोरम में 1997 के 24 मामलों की सुनवाई -नए 15 मामले दर्ज किए गए, एक कंपनी के खिलाफ छह मामले संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता फोरम ने नवंबर महीने में अलग-अलग बरसों के 56 मामलों का डिस्पोजल किया है, जिसमें एक में फैसला सुनाया गया है और एक को सुनवाई के लिए स्वीकृत किया गया है. बाकी 54 मामले फोरम ने खारिज कर दिए. वहीं इस महीने 15 नए मामले भी दाखिल हुए है. इसमें एक ही फाइनेंस कंपनी के मैनेजर के खिलाफ छह मामले दर्ज कराए गए हैं. साथ ही एक मामला निजी चिकित्सक के खिलाफ भी दर्ज कराया गया है. उपभोक्ता फोरम में पेंडिंग कम करने के प्रयास में नवंबर महीने में अधिकतर पुराने मामलों का निबटारा किया गया. वैसे यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी. फोरम के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सिंह व मेंबर अर्चना सिंह ने 28 नवंबर तक 56 मामले निस्तारित किए. इसमें एक मामले में एस्सेल के खिलाफ दाखिल एक मामले में विपक्षीगण के पक्ष में फोरम ने फैसला दिया है. वहीं पांच साल पुराने एक मामले को सुनवाई के लिए स्वीकृत किया है, जिसमें एक फाइनेंस कंपनी के डिवीजनल मैनेजर को पार्टी बनाया गया है. फोरम ने जिन मामलों का निस्तारण किया है, उनमें 24 मामले 1997 के थे. इसी तरह 2001 का एक व 2008 के 14 मामले भी थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोरम में 56 मामलों का डस्पिोजल, 54 खारिज
फोरम में 56 मामलों का डिस्पोजल, 54 खारिज -नवंबर में उपभोक्ता फोरम में 1997 के 24 मामलों की सुनवाई -नए 15 मामले दर्ज किए गए, एक कंपनी के खिलाफ छह मामले संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता फोरम ने नवंबर महीने में अलग-अलग बरसों के 56 मामलों का डिस्पोजल किया है, जिसमें एक में फैसला सुनाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement