स्थानांतरित होकर चले गये, कांड का प्रभार नहीं सौंपामुजफ्फरपुर. जिले के कई थानों से पुलिस पदाधिकारी स्थानांतरित होकर जाने वक्त प्रभार तो पदभार ग्रहण करने वाले पदाधिकारी को सौंप दिया. लेकिन कांडों का प्रभार नहीं सौंपा है. आलम यह है कि कांडों का प्रभार नहीं सौंपने पर अभी तक कांड लंबित चल रहा है. कांड लंबित होने को लेकर एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने स्थानांतरण होकर जाने वाले पुलिस पदाधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस पदाधिकारी द्बारा कांड का प्रभार नहीं सौंपे जाने के कारण कांड के अनुसंधान बाधित है. कांड का प्रभार नहीं सौंपने वाले पुलिस पदाधिकारी को उन्होंने अपने काम में लापरवाही बताते हुए उनका वेतन रोका है. इन पुलिस पदाधिकारी ने कांडों का प्रभार नहीं सौंपाकरजा के थानाध्यक्ष भूषण ने मीनापुर व पानापुर ओपी के कांड संख्या 259/10, 213/10,83/11,62/11,89/11,108/11,106/11,116/11,200/11,88/12,135/12,161/11,270/12,271/12,288/12,248/11,58/13,62/13,45/13, गायघाट थानाध्यक्ष तपित सिंह बोचहा कांड संख्या,166/10,174/11,50/13,101/13,162/13, 239/13, सकरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्र बोचहा कांड संख्या, 54/10, 7/11,191/11, अहियापुर थाना के रवींद्र कुमार सिंह,बोचहा कांड संख्या, 355/13,362/13, कांटी थाना के राम दिनेश मंडल,बोचहां कांड संख्या, 112/13, ब्रहपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन,सिवाईपट्टी कांड संख्या, 26/12,82/12, नगर थाना के सफीर आलम सिवाइपट्टी कांड संख्या, 48/09,3/13,09/13,20/13,27/14,48/13,56/13,63/13,75/13,84/13,55/13, 122/13,140/13,104/13 शामिल है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्थानांतरित होकर चले गये, कांड का प्रभार नहीं सौंपा
स्थानांतरित होकर चले गये, कांड का प्रभार नहीं सौंपामुजफ्फरपुर. जिले के कई थानों से पुलिस पदाधिकारी स्थानांतरित होकर जाने वक्त प्रभार तो पदभार ग्रहण करने वाले पदाधिकारी को सौंप दिया. लेकिन कांडों का प्रभार नहीं सौंपा है. आलम यह है कि कांडों का प्रभार नहीं सौंपने पर अभी तक कांड लंबित चल रहा है. कांड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement