14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत को लेकर आये 15 हजार मामले

लोक अदालत को लेकर आये 15 हजार मामलेउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को समीक्षा की. जिला सूचना भवन में हुई कांफ्रेंसिंग में जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी, डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा […]

लोक अदालत को लेकर आये 15 हजार मामलेउप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर12 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को समीक्षा की. जिला सूचना भवन में हुई कांफ्रेंसिंग में जिला जज हरेंद्र नाथ तिवारी, डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने जिले में चल रही तैयारी के बारे में प्राधिकारी काे जानकारी दी. जिला जज ने बताया की अब तक बैंक की ओर से 5000 मामले, सिविल व दावा आपत्ति संबंधित 1100 मामले, धारा 107-144-133 के तहत 1000 मामले, दाखिल खारिज के 8554 मामलों की सूची अब तक प्राप्त हो चुकी है. डीएम ने बताया कि लगभग 15 हजार मामलों को निबटारा हेतु चिह्नित किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु काम चल रहा है. व्यापक प्रचार प्रसार के लिए डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता को होर्डिंग, पंपलेट के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने बताया की आयोजन को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. लोक अदालत में मोटरवाहन के लंबित वाद, बिजली विभाग संबंधित मामले, मनरेगा, उत्पादन, परिवार न्यायालय, आपराधिक मामले, वन विभाग संबंधित मामले, रेलवे क्षतिपूर्ति का दावा, आपदा प्रबंधन, नगर निगम होल्डिंग टैक्स, सिविल कोर्ट के मामले का निष्पादन किया जायेगा. वीसी के दौरान वरीय उप समाहर्त्ता अनिल कुमार आर्य, जिला व सत्र न्यायाधीश बीके मालवीय व समय नाथ श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें