हथौड़ी: भदई पंचायत के डकरामां गांव में सोमवार की रात सरपंच यशोदा देवी के घर में लगभग 25 से 30 नकाबपोश डकैतों ने धावा बोल दिया. सभी डकैत हथियार से लैस थे. डकैतों ने परिवार के सभी सदस्य को एक कमरे में बंद कर 40 मिनट तक लूटपाट की. इस दौरान जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. लूटे गये संपत्ति में दो लाख नगद व आभूषण कपड़ा शामिल है. वहीं घटना के क्रम में ग्रामीणों के प्रतिरोध करने पर डकैतों ने आधा दर्जन फायरिंग की व तीन शक्तिशाली बम विस्फोट किये.
बताया जाता है कि सरपंच पति शंभु साह का कपड़ा दुकान खनुआ चौक पर है. वही उनके भाई शंकर साह का टेंट हाउस व खाद-बीज की दुकान है. घर में कपड़ा दुकान व मकई ब्रिकी का पैसा रखा था. शंकर के भांजा की शादी के लिए आभूषण व कपड़ा भी खरीद कर रखा गया था.
उसकी 20 मई की शादी तय थी. डकैतों ने शंकर साह की पत्नी प्रमीला देवी के नाक व कान से भी आभूषण लूट लिया. वही उनकी वृद्ध मां गायत्री देवी को भी डकैतों ने नहीं बख्शा. लूटने के क्रम में दोनों महिलाओं को डकैतों ने जख्मी कर दिया. पतोहू ममता देवी व सरपंच के आभूषण भी ले लिये. विरोध करने पर शंकर की पिटाई की गयी. इस संबंध में गृहस्वामी शंभु साह ने बताया कि घर में घुसते ही डकैतों ने सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया.
लूटपाट करने लगे. डकैती की भनक मिलने पर पड़ोसी जयशंकर साह अपने घर की छत से ईंट चलाने लगे. डकैतों ने विरोध में उस ओर तीन गोलियां चलायी. वहीं भागते वक्त घर की महिलाओं के साथ मारपीट कर उसे आगे रखा. वही डकैती की जानकारी मिलते ही डीएसपी पूर्वी अरविंद गुप्ता व कटरा इंस्पेक्टर अरुण पासवान देर रात ही औराई व हथौड़ी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने डकैतों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर डकैत फरार हो गये. भागते समय डकैतों ने जमीन के कागजात भी लूट लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ मंडल ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. फर्द बयान लेने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पीड़ित पक्ष ने अब तक बयान नहीं दिया है. वही मंगलवार की सुबह पीड़ित के घर में आग लग गयी. किचेन में आग लगने से काफी मात्र में अनाज जल कर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया.