मेडिकल कॉलेज में टेंडरों का खुला टेक्निकल बिड- पहले बनेगी क्राॅस लिस्ट, फिर विभागवार तैयार होगा विवरण- 2 दिसंबर को टेक्निकल बिड के टेंडरों पर स्वीकृति मिलने के बाद खुलेगी फाइनेंसियल बिड : प्राचार्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में शुक्रवार को वर्ष 2015-16 में सामानों की खरीदारी के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा डाले गये निविदाओं का टेक्निकल बिड क्रय समिति की देखरेख में खोला गया. मेडिकल काॅलेज में सामानों की उपलब्धता कराने के लिए 24 टेंडर डाले गये थे. क्रय समिति के समक्ष खोले गये टेंडरों का समिति पहले क्राॅस लिस्ट बनायेगी, इसके बाद विभागवार सामानों की खरीदारी का विवरण तैयार होगा.मेडिकल काॅलेज में 2 दिसंबर को होने वाली क्रय समिति की बैठक में टेक्निकल बिड वाले टेंडरों को स्वीकृत करने के बाद इनका फायनेंसियल बिड खोला जायेगा. फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद ही स्वीकृत टेंडरों से सामानों की खरीदारी मेडिकल कालेज द्वारा किया जायेगा. प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि टेंडरों का टेक्निकल बिड खुल गया है, क्रय समिति द्वारा 2 दिसंबर को स्वीकृत हाेने वाली निविदाओं का फाइनेंसियल बिड खोलने के लिए तिथि तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि वैसे आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए सभी विभागाध्यक्षों को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है़
Advertisement
मेडिकल कॉलेज में टेंडरों का खुला टेक्निकल बिड
मेडिकल कॉलेज में टेंडरों का खुला टेक्निकल बिड- पहले बनेगी क्राॅस लिस्ट, फिर विभागवार तैयार होगा विवरण- 2 दिसंबर को टेक्निकल बिड के टेंडरों पर स्वीकृति मिलने के बाद खुलेगी फाइनेंसियल बिड : प्राचार्यसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में शुक्रवार को वर्ष 2015-16 में सामानों की खरीदारी के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा डाले गये निविदाओं का टेक्निकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement