मुजफ्फरपुर: शहर में लोडर से कूड़ा उठाने के क्रम में गड्ढा किया जाता है, या जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षति पहुंचता है तो निदान एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. यह चेतावनी निगम प्रशासन ने दी है. इस मामले में निदान को नोटिस भी दिया गया है.
नगर आयुक्त ने बताया कि लोडर से कूड़ा उठाने व सिल्ट निकालने के क्रम में शहर के एक दर्जन से अधिक जगहों पर गड्ढा कर दिया गया है, जिसमें कभी भी कोई आदमी डूब सकता है, या दुर्घटना हो सकता है.