आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने पर कमिश्नर व डीएम से शिकायत- भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर लगाया आरोप- विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की प्रति डिप्टी सीएम को भेजीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह पर विभाग के निविदा में सरकार द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम से शिकायत की है. साथ ही शिकायत की छायाप्रति उप मुख्यमंत्री व विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजी है. शिकायत में कहा गया है कार्यपालक अभियंता की ओर से हाल में 96 ग्रुप की निविदा जारी की गयी, लेकिन इसमें आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया. शिकायत में प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार का आदेश है कि 15 लाख तक की योजनाओं में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाये, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. जबकि सरकार के आरक्षण रोस्टर के निर्देश का पालन नगर निगम सहित अन्य विभाग में किया जा रहा है. जन प्रतिनिधियों ने शिकायत में कहा है कि कार्यपालक अभियंता अपने योगदान से लेकर अभी तक अपने कुछ चहेते लोगों से मैनेज कर काम का निष्पादन कराते हैं. ऐसे में इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. शिकायत करने वालों में पूर्व उप मेयर मो निसारुद्दीन उर्फ छोटे, संजय ठाकुर, महेश प्रसाद गुप्ता, दलित सेना के अध्यक्ष अवधेश पासवान, राजद नेता भोला राय, भाजपा नेता मनोज चौधरी, जदयू नेता उपेंद्र पासवान आदि शामिल हैं. ::: बयान :::सरकार की ओर जारी निर्देश का पूरा पालन किया जा रहा है. नियम से हटकर विभाग में कोई काम नहीं होता है. नियमानुसार निविदा की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता विभाग के पदाधिकारी व कर्मी द्वारा बरती जाती है. श्रीनिवास सिंह, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल
BREAKING NEWS
Advertisement
आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने पर कमश्निर व डीएम से शिकायत
आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने पर कमिश्नर व डीएम से शिकायत- भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पर लगाया आरोप- विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की प्रति डिप्टी सीएम को भेजीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह पर विभाग के निविदा में सरकार द्वारा जारी आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किये जाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement