नियोजन शर्तों के उल्लंघन में फंसे दस जूनियर रेजिडेंट- एसकेएमसीएच अधीक्षक ने नोटिस देकर मांगा जवाब- कर्तव्यों का निर्वाह नहीं करने पर रद्द होगा नियोजन- शल्य विभाग में दो, हड्डी रोग में दो, औषधि में दो एवं शिशु विभाग में तैनात हैं चार जूनियर रेजिडेंटसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच की बदहाल व्यवस्था में चार चांद लगा रहे हैं जूनियर रेजिडेंट. नियोजन शर्तों का उल्लंघन कर मनमाने तरीके से ड्यूटी करना जूनियर रेजिडेंट की आदत में शामिल होता जा रहा है़ एसकेएमसीएच में नियोजन शर्तों पर तैनात एक-दो नहीं पूरे दस जूनियर रेजिडेंटों की लापरवाही उजागर हुई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक द्वारा सभी को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.एसकेएमसीएच में जूनियर रेजिडेंट पद पर तैनात 10 डॉक्टरों द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरते जाने को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षक ने उन्हें चेतावनी दी है. जूनियर रेजिडेंटों को जारी नोटिस में अधीक्षक ने कहा है कि इमरजेंसी कर्तव्य एवं विभागीय कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है, जो नियोजन शर्तों का उल्लंघन है. अधीक्षक ने कहा है कि इसके बाद भी कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर जूनियर रेजिडेंटों का नियोजन रद्द कर दिया जायेगा.इनको मिली है नोटिसडॉ नूर हसन हुसैन, शल्य विभागडॉ रामउदय कुमार, शल्य विभागडॉ मनोज कुमार, हड्डी रोग विभागडॉ नरेंद्र कुमार सिंह, हड्डी रोग विभागडॉ राजेश कुमार यादव, औषधि विभागडाॅ चंद्रमोहन कुमार, औषधि विभाग डाॅ मिथिलेश कुमार, शिशु विभाग डॉ अशोक कुमार, शिशु विभागडाॅ आशुतोष अभिषेक, शिशु विभाग डॉ अभिजीत कुमार, शिशु विभाग
Advertisement
नियोजन शर्तों के उल्लंघन में फंसे दस जूनियर रेजिडेंट
नियोजन शर्तों के उल्लंघन में फंसे दस जूनियर रेजिडेंट- एसकेएमसीएच अधीक्षक ने नोटिस देकर मांगा जवाब- कर्तव्यों का निर्वाह नहीं करने पर रद्द होगा नियोजन- शल्य विभाग में दो, हड्डी रोग में दो, औषधि में दो एवं शिशु विभाग में तैनात हैं चार जूनियर रेजिडेंटसंवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच की बदहाल व्यवस्था में चार चांद लगा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement