राजस्व वसूली के लिए अब चलेगा अभियानवार्षिक लक्ष्य से करीब 90 करोड़ पीछे सेल टैक्सचुनावी डयूटी में होने के कारण अधिकारियों ने नहीं की प्रतिष्ठानों की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वसूली में काफी पीछे रहने के कारण सेल टैक्स विभाग दिसंबर से वसूली अभियान चलायेगा. इसके लिए सभी अंचलों को निर्देश भेजा जा रहा है. चुनाव के कारण सेल टैक्स विभाग करोड़ों के घाटे में है. सितंबर से लेकर नवंबर तक विभाग को काफी कम टैक्स मिले हैं. नतीजा विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य से करीब 90 करोड़ पीछे है. चुनाव में अधिकारियों के व्यस्त होने के कारण टैक्स नहीं देने वाले किसी भी कारोबारी को नोटिस जारी नहीं की गयी. कम टैक्स देने वालों को भी रिमांइडर नहीं भेजा गया. नतीजा तीन महीनों में विभाग को राजस्व का काफी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई फिलहाल संभव नहीं दिख रही है. अधिकारियों की माने तो एक-दो महीने में बकाया टैक्स की वसूली मुश्किल कार्य है. कई प्रतिष्ठानों ने बिना सुविधा लिए ही माल मंगा लिये हैं. जब तक उसकी फाइलों की जांच नहीं होगी, तब तक टैक्स निर्धारण संभव नहीं.ट्रकों की भी नहीं हो रही जांचविभाग की ओर से बाहर से आने वाले ट्रकों की भी जांच नहीं की जा रही है. इसके लिए अभी तक मोबाइल टीम भी नहीं बनी है. नतीजा कई कारोबारी बिना टैक्स चुकाये ही माल मंगा रहे हैं. हालांकि, डीएम ने विभाग को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव रंजन ने कहा कि तीन महीने अधिकारी चुनावी ड्यूटी में रहे. इस दौरान कारोबारियों ने जितनी मरजी हुई, टैक्स चुकायी. किसी की कोई जांच नहीं की गयी. नतीजा विभाग को काफी राजस्व क्षति हुई है. इसकी भरपाई दिसंबर से की जायेगी. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
राजस्व वसूली के लिए अब चलेगा अभियान
राजस्व वसूली के लिए अब चलेगा अभियानवार्षिक लक्ष्य से करीब 90 करोड़ पीछे सेल टैक्सचुनावी डयूटी में होने के कारण अधिकारियों ने नहीं की प्रतिष्ठानों की जांचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराजस्व वसूली में काफी पीछे रहने के कारण सेल टैक्स विभाग दिसंबर से वसूली अभियान चलायेगा. इसके लिए सभी अंचलों को निर्देश भेजा जा रहा है. चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement