Advertisement
धूमधाम से हुई मां काली की पूजा
मुजफ्फरपुर : शहर के कई स्थानों पर सोमवार की रात मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. बंगाली समुदाय की ओर से हरिसभा स्कूल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर रात्रि साढ़ नौ बजे पूजा शुरू हुई, रात्रि 12 बजे महा निशा पूजा के बाद कोहरा की बली दी गई. उसके […]
मुजफ्फरपुर : शहर के कई स्थानों पर सोमवार की रात मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. बंगाली समुदाय की ओर से हरिसभा स्कूल में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर रात्रि साढ़ नौ बजे पूजा शुरू हुई, रात्रि 12 बजे महा निशा पूजा के बाद कोहरा की बली दी गई.
उसके बाद पूष्पांजलि अर्पित कर माता का भोग श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. पूजा कोलकाता से आये पंडित शुकांत बनर्जी ने संपन्न कराया. बेला स्थित राम कृष्ण सेवा आश्रम में धूमधाम से मां काली की पूजा की गई. मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां पूजा प्रारंभ हुई. पुजारी ब्रह्मचारी सचिन ने पूजा संपन्न कराई.
बुधवार की सुबह माता को भोग लगाकर यहां खिचड़ी का महा प्रसाद वितरण किया जायेगा. उधर ब्राह्मण टोली स्थित संगत स्कूल में माता की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई. पंडित सन्नी पाठक सहित अन्य पुरोहितों ने माता की पूजा कराई. मुख्य यजमान अमित कुमार थे. यहां बुधवार को हवन व गुरुवार को कन्या पूजन के साथ भंडारा का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement