स्कूली बच्चों को दीपावली का तोहफा विज्ञापन की खबर, फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पीएनबी ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दीपावली पर मंगलवार को रामवि अमर शिक्षालय होम फॉर होमलेस खबड़ा रोड में जरूरत मंद छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री, फुलझड़ी व मिठाई का वितरण किया. मौके पर मंडल प्रमुख डॉ एसए जावेद ने बताया कि प्रबंधन का उद्देश्य स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करना व उसके थ दीपावली की खुशियों काे साझा करना है. प्रबंधन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत तीन गांवों शेरपुर, दीघरा व हसनचक बंगड़ा को गोद ले रखा है. वहां समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों के बीच खेलकूद व पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया. प्रबंधन पीएनबी लाडली, पीएनबी प्रतिभा आदि योजनाओं के तहत इन गांवों में जरूरत मंदों को सहायता उपलब्ध करा रहा है. उन्होंने बैंक की ओर से ग्राहक बंधुओं को दीपावली व छठ की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार व प्रवीण कुमार, डीसीओ उत्तम कुमार, राजभाषा अधिकारी प्रवीण मिश्रा सहित अन्य बैंकर व स्कूल प्रबंधन के सदस्य मौजूद थे. दूसरी खबर 35 ग्राहकों को 3.75 करोड़ का ऋणमुजफ्फरपुर. पीएनबी की हाथी चौक स्थित रिटेल एसेट शाखा में विशेष दीपावली बोनांजा के तहत मंगलवार को रिटेल मेला का आयोजन किया गया. इसमें 35 ग्राहकों को तीन करोड़ 75 लाख 23 हजार का ऋण दिया गया. इसमें सात ग्राहकों को 1.55 करोड़ होम लोन व 24 ग्राहकों को 2.09 करोड़ का कार लोन दिया गया. इसके अतिरिक्त चार छात्रों को 12.97 करोड़ का शिक्षा ऋण दिया गया. मेले में महिलाओं को ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की विशेष छूट दी गयी. मंडल प्रमुख डॉ एसए जावेद ने बताया कि त्योहारी मौसम में आसान किस्तों पर कम दर में होम, कार व शिक्षा ऋण को लेकर मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार व प्रवीण कुमार, डीसीओ उत्तम कुमार, शाखा प्रबंधक रासी पटनायक, राजभाषा अधिकारी प्रवीण मिश्रा, अनूप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्कूली बच्चों को दीपावली का तोहफा
स्कूली बच्चों को दीपावली का तोहफा विज्ञापन की खबर, फोटो दीपक मुजफ्फरपुर. पीएनबी ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत दीपावली पर मंगलवार को रामवि अमर शिक्षालय होम फॉर होमलेस खबड़ा रोड में जरूरत मंद छात्रों के बीच पठन-पाठन सामग्री, फुलझड़ी व मिठाई का वितरण किया. मौके पर मंडल प्रमुख डॉ एसए जावेद ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement