बरूराज में जिला पार्षद के पति पर बम और गोलियों से हमलातीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश ने दिया घटना को अंजामईंख के खेत में छिपकर बचाई जानप्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना के गोपीनाथपुर पोखर के पास सेमरा निवासी जिला पार्षद अनिता देवी के पति अर्जुन कुंअर पर रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. नकाबपोश छह हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम बरसाये. बोलेरो सवार श्री कुंअर व उनके चालक ने ईंख के खेत में छिपकर जान बचायी. श्री कुंअर ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक श्री कुंअर 8 नवंबर की रात अपनी बोलेरो से घर लौट रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही गोपीनाथपुर पोखर के पास पहुंची वहां दो मोटरसाइकिलें लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था. वहां चार नकाबपोश खड़े थे. खतरा भांप चालक ने गाड़ी पीछे करना शुरु किया. इतने में पीछे से आये मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने फायरिंग शुरु कर दी. बम चलाना भी शुरु कर दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर अर्जुन व उनका चालक वीरेंद्र महतो गाड़ी का गेट खोल सड़क किनारे कूद गये और ईंख के खेत में छिप गये. इस बीच हमलावरों ने पांच बम पटके. दस चक्र गोलियां चलायी. इससे बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया. जब हमलावर चले गये तो उन्हाेंने मोबाइल से पुलिस व परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व कथैया थानाध्यक्ष संजय प्रसाद सदल-बल वहां पहुंचे. इसके बाद उन्हें खेत से बाहर लाकर पुलिस ने घर पहुंचाया. श्री कुंअर का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि यह जानलेवा हमला क्यों किया गया. बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अर्जुन के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस हमलावरों की शिनाख्त कर रही है.मोतीपुर के मोरसंडी में आटा चक्की संचालक की हत्याभाजपा नेता हिरासत में सिर पर गंभीर चोट के निशान आटा चक्की दुकान पर मिला श्रीलाल राय का शवमृतक के परिजनों के मौखिक बयान पर पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत मेंप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव निवासी आंटा चक्की संचालक श्रीलाल राय की हत्या रविवार की रात कर दी गई. सोमवार की सुबह उनका शव आटा चक्की दुकान पर मिला. सिर पर चोट के गहरे जख्म थे. हालांकि मौके पर खून के निशान पुलिस को नहीं मिले. वहां मोतीपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने छानबीन की. श्वान दस्ता की मदद भी ली गयी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की छानबीन की. जानकारी के अनुसार मोरसंडी के महुआ टोला निवासी श्रीलाल राय की आटा चक्की दुकान की दुकान घर से करीब एक किलोमीटर दूर पूर्वी टोला में थी. रात में श्रीलाल वहीं सोता था. पास में चापाकल पर सुबह में लोग पहुंचे और श्रीलाल को जगा नहीं देखा तो आवाज दी. लेकिन जब वह नहीं जगा तो लोगों ने पास जाकर देखा.शरीर रजाई से ढंका था. रजाई हटाकर देखा तो लोग सन्न रह गये. खून से लथपथ श्रीलाल की लाश पड़ी थी.श्रीलाल के पुत्र अवधेश कुमार ने बताया कि रात नौ बजे उसने आटा चक्की दुकान पर जाकर पिता को भोजन दिया था. सोमवार की सुबह उसे पिता की हत्या की जानकारी मिली तो भागा-भागा यहां आया. शव बिछावन पर पड़ा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. मोतीपुर और बरूराज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक वहां भारी भीड़ जमा थी. अवधेश ने बताया कि उसके पिता की किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस ने घटनास्थल पर खून से सना गमछा व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के सिर पर किसी वजनी सामान से हमला किया गया है. वैसे हत्या कैसे की गयी इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा. मोबाइल देखने से पता चला है कि रात करीब 10.30 बजे एक नंबर से कॉल आया था. उस नंबर की पहचान की जा रही है. परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. अंतिम संस्कार में परिजन जुटे हैं इसलिये आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. फिलहाल मौखिक बयान पर मोरसंडी पंचायत के भाजपा अध्यक्ष बालेन्द्र ठाकुर व लवकुश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर नवनिर्वाचित विधायक नंद कुमार राय, नपं अध्यक्ष के पति मिथिलेश राय ने पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया. वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ राय और देवानंद में हिंसक झड़प, छह घायलमौके पर पहुंची पुलिस ने जगन्नाथ राय और देवानंद को लिया हिरासत मेंप्रातिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर में पुरानी बाजार निवासी पूर्व जिप सदस्य जगन्नाथ राय और जुनेदा निवासी देवानंद राय के बीच वर्चस्व को लेकर सोमवार को हिंसक झड़प हो गयी. इसमें जगन्नाथ व देवानंद सहित दोनों गुटों के छह लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद से वहां तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस ने जगन्नाथ व देवानंद को हिरासत में ले लिया है. वहां गश्त की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जगन्नाथ व देवानंद की पृष्ठभूमि दबंगों वाली रही है. आपसी रंजिश में सुबह दोनों अपने समर्थकों के साथ मोतीपुर बस स्टैंड चौक पर भिड़ गये. इस दौरान बेल्ट, डंडे, रड आदि से मारपीट हुई. जख्मियों में पुरानी बाजार के अजय कुमार, संजय साह व सूरज कुमार, बरूराज थाना के चौकिया निवासी गौरी सहनी शामिल हैं. उनकी चिकित्सा पीएचसी में करायी गयी. सूचना पाकर दारोगा लाल पासवान सदल-बल पहुंचे. तबतक सभी वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जगन्नाथ व देवानंद को अलग-अलग जगहों से हिरासत में ले लिया है. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि झड़प के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है. किसी गुट की ओर से आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. दफादार को दी गई विदाईमोतीपुर. कथैया थाना में कार्यरत दफादार हरदी निवासी बिंदेश्वरी सिंह की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को थाना पर विदाई दी गयी. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, दारेागा बसंत कुमार, आर एन पाठक, चौकीदार संघ के सचिव दर्शन सिंह, अवधेश सिंह, योगेंद्र पासवान, रामपुकार राम, मो मुस्तफा, मो ताहिर आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बरूराज में जिला पार्षद के पति पर बम और गोलियों से हमला
बरूराज में जिला पार्षद के पति पर बम और गोलियों से हमलातीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश ने दिया घटना को अंजामईंख के खेत में छिपकर बचाई जानप्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना के गोपीनाथपुर पोखर के पास सेमरा निवासी जिला पार्षद अनिता देवी के पति अर्जुन कुंअर पर रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement