प्लेटफॉर्म पर टिकट जांच करते नकली टिकट धरायाआरपीएफ ने भेजा जेल चंपारण का रहने वाला है नकली टीटीइसंवाददाता, मुजफ्फरपुरप्लेटफॉर्म संख्या चार पर नकली टीटीइ फैजान अहमद को आरपीएफ ने पकड़ा है. उसके पास से जुर्माना रसीद, 17 सौ रुपये, सेंट्रल बैंक का मास्टर कार्ड, दूसरे के नाम का पहचान पत्र, आरक्षण टिकट का दस फॉर्म, कई फर्जी टिकट बरामद किया गया है. फैजान पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. वह कई महीनों से अलग-अलग स्टेशनों पर टीटीइ बन कर यात्रियों का टिकट जांच कर रहा था. सोमवार को प्लेटफॉर्म संख्या चार पर उसने ज्योति देवी से टिकट मांगा. महिला ने टिकट दिखा दिया. लेकिन महिला यात्री ने उससे पहचान पत्र मांगा, तो उसने कहा, पहचान पत्र नहीं है. इस पर उसने महिला यात्री को जुर्माना भरने को कहा. जुर्माना नहीं देने पर महिला से उसने बदसलूकी की. इसी दौरान आरपीएफ प्रभारी अरविंद कुमार प्लेटफॉर्म से गुजर रहे थे. वे टीटीइ व महिला के बीच नोक-झोंक होते देख वहां रुक गये. उन्होंने टीटीइ को कहा, आप ने नेम प्लेट क्यों नहीं लगाया है. इस पर उसने संतुष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने टीटीइ से पहचान पत्र दिखाने को कहा. उसने आई कार्ड नहीं दिखाया. आरपीएफ प्रभारी उसे पकड़ कर पोस्ट ले आये. वहां उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान फैजान ने नकली टीटीइ की बात स्वीकार कर ली. फैजान को आरपीएफ ने जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर टिकट जांच करते नकली टिकट धराया
प्लेटफॉर्म पर टिकट जांच करते नकली टिकट धरायाआरपीएफ ने भेजा जेल चंपारण का रहने वाला है नकली टीटीइसंवाददाता, मुजफ्फरपुरप्लेटफॉर्म संख्या चार पर नकली टीटीइ फैजान अहमद को आरपीएफ ने पकड़ा है. उसके पास से जुर्माना रसीद, 17 सौ रुपये, सेंट्रल बैंक का मास्टर कार्ड, दूसरे के नाम का पहचान पत्र, आरक्षण टिकट का दस फॉर्म, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement