13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकेन बिरयानी से लेकर शाही पनीर का लग रहा दावं

चिकेन बिरयानी से लेकर शाही पनीर का लग रहा दावं एक्जिट पोल में चुनाव परिणाम पर लग रही बोली लोगों ने दुकानदारों के पास शुरू करायी एडवांस बुकिंग कोई पांच सौ तो कोई एक हजार रुपये दे रहा एडवांस अपने-अपने दाेस्तों के बीच खेल रहे दावं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आठ […]

चिकेन बिरयानी से लेकर शाही पनीर का लग रहा दावं एक्जिट पोल में चुनाव परिणाम पर लग रही बोली लोगों ने दुकानदारों के पास शुरू करायी एडवांस बुकिंग कोई पांच सौ तो कोई एक हजार रुपये दे रहा एडवांस अपने-अपने दाेस्तों के बीच खेल रहे दावं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आठ नवंबर को आयेगा. लेकिन एक्जिट पोल का रिजल्ट आने के साथ ही महागंठबंधन व एनडीए के लिए दावं लगना शुरू हो गया है. छोटे दुकानों से लेकर बड़े दुकानों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. लोग नॉन-वेज से लेकर वेज व्यंजनों और कोल्ड ड्रिंक्स पर दावं खेल रहे हैं. होटलों में चिकेन बिरयानी, मटन बिरयानी, बटर चिकन सैंडविच, चिकेन कबाब, अंडा करी, चिकेन कबाब, चिकेन बटर मसाला, चिकेन तंदूर, मटन कोरमा, चिकेन हांडी, चिकेन लॉलीपॉप, चिकेन दो प्याजा, मटन दो प्याजा, फिश करी, प्रॉन का दावं खेल रहे हैं. इसके साथ ही महंगे शराब पर भी दावं लगाया जा रहा है.शाकाहारी लोग भी व्यंजनों पर दावं लगाने में पीछे नहीं हैं. शाकाहारी व्यंजनों में पनीर दो प्याजा, पनीर कैप्सीकम, पनीर टिक्का, पनीर बटर मसाला, शाही पनीर, पनीर सीक कबाब पर लोग दावं खेल रहे हैं. सभी दावं लोग अपने-अपने दोस्तों के बीच खेल रहे हैं. एक्जिट पोल की रिजल्ट आने के साथ ही लोग इन सामग्रियों की एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं. कोई 500 रुपये तो कोई एक हजार रुपये दुकान में एडवांस जमा करा रहा है. कंपनीबाग की एक दुकान में करीब 20 लोगों ने खाने की चीजों की एडवांस बुकिंग करा ली है, ताकि सरकार बनने के बाद सामान खोजने की जरूरत नहीं पड़े. दुकानदार ने बताया कि लोग कोल्ड ड्रिंक्स व बीयर से लेकर खाने-पीने की चीजें बुक करा रहे हैं. इस दुकान में आये मो अंजूम, मो हासिम, नसीम अहमद, असरफ अंसारी, मकबूल, शमीम, वकील अहमद का दावा है कि इस बार सूबे में महागंठबंधन की सरकार बन रही है. कारोबार के सिलसिले में आने-जाने वाले यूपी के हाजी शमसुल, अशफाक, वैशाली के अजहर इकबाल दाउदी, दरभंगा के मो शमीम व सफा अहमद बताते हैं कि एक्जिट पोल के अनुसार सरकार बननी तय है. अब दोस्तों को दावत देने में कोई संकोच नहीं है. दूरगामी होंगे चुनाव परिणाम : शमीमुजफ्फरपुर. राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो समी बताते हैं कि एक्जिट पोल के अनुसार बिहार में महागंठबंधन की सरकार बन रही है, यह हकीकत है. आठ को चुनाव परिणाम सामने आ रहा है. इस चुनाव के दो दूरगामी परिणाम आयेंगे. यह चुनाव बिहार का फैसला नहीं बल्कि भाजपा के केंद्रीय नेत‍ृत्व के लिए भी बहुत बड़ा फैसला होगा. यहां के लोगों ने शांति और सद्भाव का परिचय दिया है. यहां के लोग अमन पसंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें