प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान में जुड़ा युवा विकास मंच’प्रभात खबर’ की पहल पर मंच के सदस्यों ने लिया संकल्पउदास चेहरों पर दीपावली की खुशियां लायेंगे मंच के सदस्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए इस बार समाज के सभी वर्गों के लोग आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि समरस समाज बनाने में अन्य धर्मों के लोग भी जागरूकता अभियान से जुड़े हैं. सभी की कोशिश यही है कि हमलोग खुशियों की दीपावली मनायें, शहर को प्रदूषण से बचाये. ‘प्रभात खबर’ की पहल पर इस बार युवा विकास मंच ने यह संकल्प लिया है कि वे मंच की आेर से स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दीपावली का अभियान चलायेंगे. साथ ही ऐसे परिवारों में दीपावली की खुशियां भरेंगे, जो दीपावली मनाने में समर्थ नहीं हो. यहां प्रस्तुत है मंच के सदस्यों की राय.शादात : पटाखों व केरोसिन के जलने से प्रदूषण होता है. यह बात सभी जानते हैं. हम सभी को यह बात समझनी होगी. दीपावली के दिन हम उदास चेहरों पर खुशियां भर सके, तो बड़ी बात होगी. केरोसिन के दीपक जलाने से अच्छा है कि मन का दीप जलाये. हमलोगों ने इस बार संकल्प लिया है कि उन चेहरों पर खुशियां लायेंगे, जिन लोगों में त्योहार मनाने का सामर्थ्य नहीं है.मनोज कुमार : केरोसिन के दीये व पटाखों से परहेज करें. इससे फायदा कुछ नहीं, नुकसान ज्यादा है. लोगों के बीच खुशियां बांटना ही हमारा मूल मकसद होना चाहिए. जब हमारा समाज प्रदूषण मुक्त रहेगा, तभी हम स्वस्थ समाज की बात कर सकते हैं. हम सभी इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलायेंगे. गुड़्डू : बच्चों के बीच मिठाइयां बांट कर उनके चेहरे पर खुशियां लाना ही हमारा उद्देश्य है. हम सभी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. इको फ्रेंडली दीपावली तभी हो सकती है, जब हमलोग केरोसिन व पटाखों से परहेज करें. लोगों को स्वच्छ दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करें. हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा. शमीमुद्दीन : दीपावली खुशियों का त्योहार है. हमलोगों को इस त्योहार को प्रदूषण से बचाना चाहिए. रोशनी के लिए केरोसिन के बजाय सरसों तेल का दीया जलाना चाहिए. हम अपने सामर्थ्य के अनुसार ही दीप जलाये, लेकिन प्रदूषण नहीं हो. समाज के सभी लोग जात-पात व धर्म से उठकर दूसरों के घर में खुशियों के दीप जलाये, तो बड़ी बात होगी. मो महताब : प्रदूषण से तरह-तरह की बीमारियां हो रही है. इसका खामियाजा सभी भुगत रहे हैं. हमलोगों को ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे उन्हें खुद के नुकसान के साथ पड़ोसियों का भी नुकसान हो. सच्ची दीपावली तो तभी होगी जब हम स्वच्छता अभियान चलाकर आस पड़ोस की सफाई करेंगे.जुगनू : दीपावली में चाइनीज बल्बों का इस्तेमाल नहीं करें. कुम्हारों की आेर से बनायी गयी मिट्टी के दीपक का उपयोग करें. इससे उनकी मेहनत का भी मुनाफा मिलेगा. उन्हें भी दीपावली की खुशियां नसीब होगी. साथ ही हमारा शहर भी प्रदूषण से मुक्त रहेगा. सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए.मो निजाम : दीपावली खुशहाली का त्योहार है. एक-दूसरे से प्रेम पूर्वक मिलने व उन्हें मुंह मीठा करा कर शुभकामना देना ही इसका संदेश है. इसमें सभी लोग शामिल हो व अपने शहर को एक अलग पहचान दें. हम सभी को ऐसे ही करना चाहिए. तभी समरस समाज के साथ प्रदूषण मुक्त दीपावली मनेगी.पाले खां : हम सभी ने यह संकल्प लिया है कि दीपावली के मौके पर हमलोग ऐसे घरों में जायेंगे, जहां दीपावली नहीं मनायी जा रही हो. मंच की ओर से बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी जायेंगी. लोगों को प्यार मुहब्बत का संदेश दिया जायेगा. हमलोग प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए भी लोगाें को जागरूक करेंगे. रहमान खान : आपसी मेल-जोल से हमलोग दीपावली मनायेंगे. मंच की ओर से इसके लिए संकल्प लिया गया है. हम सभी लोगाें को जागरूक करेंगे कि ऐसी दीपावली मनायें, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो. हमारा शहर सुरक्षित रहे व लोगों में आपसी प्यार भी बढे. इस कार्य के लिए हम सभी एकजुट हो चुके हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान में जुड़ा युवा विकास मंच
प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान में जुड़ा युवा विकास मंच’प्रभात खबर’ की पहल पर मंच के सदस्यों ने लिया संकल्पउदास चेहरों पर दीपावली की खुशियां लायेंगे मंच के सदस्यवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्वच्छ व प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए इस बार समाज के सभी वर्गों के लोग आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि समरस समाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement