मुजफ्फरपुर: शहर की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद कितना संदीजा हैं, इसका सच्चई निगम बोर्ड की बैठक में गुरुवार को देखने को मिली. आम्रपाली ऑडिटोरियम में बैठक के दौरान पार्षदों ने शहर की सफाई का मुद्दा उठाया. कहने लगे चारों ओर गंदगी का अंबार है. कूड़ा नहीं उठ रहा है. पार्षदों ने इसके लिए निदान को जिम्मेदार ठहराया और कहा, वह ठीक से काम नहीं कर रहा है. पार्षदों के हंगामे के बीच नगर आयुक्त सीता चौधरी ने कहा, हम आपकी बात से सहमत हैं. नगर निगम शहर की सफाई करने में सक्षम है. आप लोगों से अनुरोध है, आप कृपा करके यह लिख कर दे दें. हम निदान की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. इसके बाद हम निदान को शहर की सफाई से हटा देंगे. जैसे ही सीता चौधरी ने यह कहा, कुछ पार्षदों को छोड़ कर सभी ने चुप्पी साध ली.
आप सफाई करायें, निगम देगा पैसा
त्योहार के दौरान साफ-सफाई का मुद्दा भी बैठक में पार्षदों ने उठाया. इस पर नगर आयुक्त ने कहा, आप लोग मजदूर लगा कर सफाई करवा लीजिये. निगम मजदूरी का भुगतान करेगा, लेकिन यह उसी क्षेत्र के लिए मान्य होगा, जहां की सफाई का जिम्मा न निगम के पास हो और न निदान के पास.
हम देंगे ट्रांसफॉरमर का पैसा
विधायक ने कहा, मोतीझील फ्लाइओवर पर लगी वेपर लाइट जले. इसके लिए लगनेवाले ट्रांसफार्मर का पैसा वह विधायक फंड से देने को तैयार है. विधायक ने नगर आयुक्त से कहा, आप इस संबंध में आवेदन दीजिये. वहीं, नगर आयुक्त ने विधायक से शहर में लगी हाइमास्ट लाइन जलाने को लेकर आ रही समस्या के बारे में बताया.
बैठक में मेयर वर्षा सिंह, उप मेयर सैयद माजिद हुसैन, नगर विधायक सुरेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश आजाद, कार्यपालक अभियंता योगेंद्र राम, वरीय टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह सहित सभी पार्षद मौजूद थे.